टीम इंडिया ने अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के खिताब को रिकार्ड 5वीं बार जीत के ,एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है| भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर अंडर 19 विश्व कप के फाइनल खिताब को जीता।इस ख़िताब को अपने नाम करते हि , यश ढुल एक विशेष सूची में शामिल हो गए है ।वह सूची है भारत को पूर्व में अंडर-19 चैम्पीयन बनाने वाले कप्तानो की ।आज हम आपको उन पाँचों कप्तानोऔर उनकी ऐतिहासिक जीत के बारे में बताएँगे जिन्होंने पूर्व में अंडर-19 टीम की अगुवाई की और वर्ल्ड कप जीता|
1.Mohammad Kaif (2000)
मोहम्मद कैफ़ की कप्तानी में भारत ने पहली बार सन 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। ये वर्ल्ड कप श्रीलंका में हुआ था। तब लोग अंडर-19 वर्ल्ड कप के बारे में लोग इतनी बातें नहीं करते थे। लेकिन मोहम्मद कैफ़ और युवराज सिंह की जोड़ी ने न सिर्फ़ देश बल्कि विश्व को भी इस एज ग्रुप के वर्ल्ड कप के बारे में बता दिया था. भारत ने अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता और देश को दो शानदार खिलाड़ी भी मिले, जो आगे चल कर देश की सीनियर टीम का भी अहम हिस्सा रहे.
2. VIRAT KHOLI (2008)
विराट कोहली का नाम आज कौन नहीं जानता , साल 2008 में भारत को उसके दूसरे ख़िताब के साथ साथ एक खिलाड़ी मिला,जिसने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया। मलेशिया में हुए इस वर्ल्ड कप में भारत ने कई बड़ी टीमों को हराकर ये फ़ाइनल जीता था।उसी समय देश को समझ आ गया था कि आगे ये खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में धूम मचाने वाला है।
3,UNMUKT CHAND (2012)
भारत को तीसरी बार साल 2012 में अंडर -19 वर्ल्ड कप में जीत मिली। इस बार भारत टीम की अगुवाई उन्मुक्त चंद कर रहे थे ।फ़ाइनल में भारत ने अपने सबसे बड़े राइवल ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस मैच में उन्मुक्त नें शतकीय पारी खेली थीं. जिसके बाद लोगों को उन्मुक्त में एक नया स्टार दिखने लगा था । मगर बीते कुछ वक़्त में उन्मुक्त कहीं खो से गए है ।
4.PRTHIVI SHAW (2018)
यह वर्ल्ड कप न्यूज़ीलैंड में हुया था । भारत की कमान पृथ्वी शॉ के पास थी. भारत इस वर्ल्ड को जीतने वाला प्रबल दावेदार था और हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल भी दिखाया. फ़ाइनल में फिर ऑस्ट्रेलिया के सामना हुया।लेकिन शानदार खेल की वजह से भारत ने मैच जीता और वर्ल्ड कप भी। पृथिवी शॉ एक शानदार खिलाड़ी है जो आईपीएल और भारतीय टीम का ऐहम हिस्सा है ।
5. YASH DHULL (2022)
यश ढुल की अगुवाई में भारतीय टीम हाल हि में विशव चैम्पीयन बनी है । आपको बता दे की यश एक बाय हाथ के शानदार बल्लेबाज़ है । अब आगे ये देखना बेहद आकर्षक रहेगा हैं कि भविष्य में यश का कैरियर कैसा रहेगा | इस टीम के कौन-कौन से खिलाड़ी सीनियर टीम में जगह बनाते हैं, क्योंकि हर किसी को क्रिकेट के आने वाला शानदार भविष्य दिख रहा है|