ट्रेंडिंग

घर में बने मंदिर में किन चीजों के रखने से बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा और बेहद होता है शुभ

घर की पूजा का स्थान ईशान कोण की तरफ होना चाहिए यानी पूर्व और उत्तर की दिशा को ईशान कोण कहते हैं इस स्थान पर पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है पूजा के स्थान पर शंख रखने से वास्तु दोष छुटकारा पाया जा सकता है वास्तु शास्त्र के अनुसार नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है और घर में से वहां मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।घर घर के मंदिर में स्वास्तिक का चिन्ह बना कर उसके ऊपर देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है

धन के स्थान पर स्वास्तिक मस्तिक बनाते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न रहते हैं जिससे घर में घर में किसी प्रकार के पैसे की तंगी नहीं रहती हैपूजा के स्थान पर गणेश लक्ष्मी को एक साथ रखने से सुख समृद्धि का वास होता है तथा धन की कभी कमी नहीं रहती हैं पौराणिक ग्रंथों के अनुसार गणेश लक्ष्मी की मूर्ति उत्तर दिशा में रखना चाहिये मां लक्ष्मी की एक से ज्यादा मूर्ति ना रखें इसे शास्त्रों में वर्जित माना गया है

see also-7 February 2022 Rose day अपने प्यार का इजहार करें और अपने प्यार के लिए गाये ये दिल छू लेने वाला स्पेशल रोज़ डे सॉंग
पूजा के स्थान पर गणेश जी यानी विघ्न विनाशक गणेश जी घर में शुभ कार्य करवाते है, कार्यों में बांधा नही होती है।
घर में शालिग्राम मां लक्ष्मी वास करते हैं शालिग्राम पूजन करने से अगले पिछले जन्मों के पाप को नष्ट होते हैं सुखी रहता है उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती शालिग्राम भगवान विष्णु का रूप है जोकि के प्राप्त के कारण भगवान शालिग्राम बन गए थे और जिस घर में शालिग्राम को तुलसी देना चढ़ाया जाता है उस घर में धन की कभी कमी नहीं रहती है जैसा कि कहा जाता है भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी जहां जहां विष्णु रहते हैं वहां मां लक्ष्मी सदैव विराजमान रहते हैं इस वजह से घर में काली की पूजा करने से कभी भी धन की कमी नहीं रहती है

see also-भारत की स्वर कोकिला लता जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा था रिश्ता

पूजा के स्थान पर कुबेर भगवान की मूर्ति को रखने से धन की कमी नहीं रहती है जैसा ही कहा जाता है कि धन के मालिक होता है भगवान कुबेर की मूर्ति को मां लक्ष्मी के साथ रखना चाहिए और उत्तर दिशा में भगवान की मूर्ति को रखा जाता है

Related Articles

Back to top button