भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है इस बात से पूरा देश गमगीन है पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है हर एक्टर राजनेता और आम जनता इस दुख को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं इसी के साथ भारत की आवाम और राजनेता तथा बॉलीवुड एक्टर और भी अन्य लोग लता जी के निधन के बाद इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या उनके जैसी गायिका आगे कभी भविष्य में इस धरती में जन्म ले पाएगी हम सभी जानते हैं लता मंगेशकर भारत की नाइटेंगल कही जाती थी लता जी जैसी आवाज मिल पाना काफी मुश्किल है लता जी ने अपने जीवन में बहुत गाने गाए और सिर्फ हिंदी भाषा में ही नहीं उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाएहै
Seeh also –//newz24india.com/the-whole-country-is-paying-tribute-to-lata-mangeshkar-read-further/
आइए जाने लता जी द्वारा गाए हुए कुछ गानों को–
https://t.co/8BRJP3t7bx
लता जी के द्वारा गाए हुए कुछ ऐसे गाने हैं जिन्हें सुनकर अपने आप से ही इंसान एक गंभीर विचारों के तरफ झुकता हुआ चला जाता है इन के गानों में एक ऐसा शुमार है
See also–https://newz24india.com/bollywood-actors-including-pm-continue-to-mourn-indias-precious-gem-lata-ji/
जो लोगों को अपनी ही जिंदगी की दास्तान से जोड़ लेता है लता जी के गाने बेहद ही पसंद आने वाले गानों में से एक हैं और शायद आने वाले समय में भी यह लोगों की पहली पसंद ही रहेंगे ये
है इनके कुछ गाने–
तेरेबितेरे जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं शिकायत नहीं तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं हैरान हूं मैं
ला जा गले से कि फिर यह हंसी शाम हो ना हो
एक प्यार का नगमा है आंखों में पानी है जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है।
अजीब दास्तां है यह कहां शुरू कहां ख़तम
नैना बरसे
https://youtu.be/hFpXv4eVfjohttps://youtu.be/hFpXv4eVfjo
जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
’यह गलियां यह चौबारा यहां आना ना दोबारा अब हम तो हुए परदेसी की तेरा यहां कोई नहीं’
इस गाने को सुनने के बाद आज भी लोग इमोशनल हो जाते हैं लता जी की आवाज में वह जादू था जो लोगों को अपना बना लेता था एक ऐसा जादू जिसे सुनते ही लोग उस में खो जाते थे।
परदेस जा के परदेसिया भूल न जाना पिया
हमें और जीने की चाहत ना होती अगर तुम ना होते अगर तुम ना होते
https://youtu.be/oSQssZcJ-gkhttps://youtu.be/oSQssZcJ-gk
गायिका लता मंगेशकर के कुछ दर्द भरे गाने आइए सुने
https://youtu.be/CHF5FTggqKQ
आवाज़ दो हमको हम खो गए कब नींद से जागे कब सो गए
https://youtu.be/QPiBVh62VUI
गम का खजाना तेरा भी है मेरा भी
https://youtu.be/Uc7SJ9PBBLA
16 बरस की बाली उमर को सलाम