मनोरंजन

”लाॅकअप” में अपने हाॅटनेस का तड़का लगाने को तैयार पूनम पांडे ने अपनी शादी को लेकर किया खुलासा

कंगना रनौत के शो लॉकअप की एक और कंटेस्टेंट का ऐलान हो चुका है। ये कोई और नहीं बल्कि सबसे विवादित मॉडल-ऐक्ट्रेस पूनम पांडे हैं। रियालिटी शो लॉकअप के जरिए पूनम पांडे पहली बार ऐसे किसी रियालिटी शो में नजर आने वाली हैं।

इस बार पूनम पांडे एक अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। ये उनका पहला मौका होगा जब लोग उन्हें ज्यादा करीब से जान पाएंगे। अब तक तो फैंस ने उन्हें बोल्ड ऐक्ट्रेस और विवादों के चलते ही जाना है पर इस बार वह उनकी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं के बारे में जान पाएंगे।

वहीं, पूनम पांडे ने शादी के बाद विवाद और पति पर लगाए मारपीट के आरोपों को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला नहीं चाहती है कि ऐसी घटना उनके साथ हो। मैंने शादी की और फिर जो मेरे साथ हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। ये बिल्कुल भी फनी और बकवास नहीं है। मैं फिलहाल सिंगल हूं।

बतादें कि सितंबर 2020 में पूनम पांडे ने अपने प्रेमी सैम बॉम्बे से शादी की थी। हालांकि, शादी के 12 दिन बाद ही पूनम पांडे के पति को गोवा पुलिस ने एक्ट्रेस के साथ मारपीट, उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। पूनम का कहना था कि सैम ने हनीमून पीरियड के दौरान ही उनके साथ मारपीट करते हुए शारीरिक शोषण किया था। इसी के बाद एक्ट्रेस ने अपनी शादी खत्म करने की बात करते हुए कहा था कि अब मैं उसके पास दोबारा नहीं जाना चाहती। मुझे नहीं लगता कि किसी ऐसे व्यक्ति के पास लौटना एक समझदारी भरा फैसला है, जिसने बिना कुछ सोचे-समझे आपको जानवर की तरह पीटा है।

Related Articles

Back to top button