CM Yogi Adityanath से अन्तरराष्ट्रीय वित्त निगम के प्रबन्ध निदेशक ने शिष्टाचार भेंट की
CM Yogi Adityanath भेंट के दौरान प्रदेश में बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक निजी भागीदारी तथा कृषि क्षेत्र में आई0एफ0सी0 के सहयोग की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया
- उ0प्र0 ने औद्योगिक तथा अवस्थापना विकास के क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की: मुख्यमंत्री
- प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर का आकार देने के लिए राज्य सरकार प्रभावी प्रयास कर रही
- आई0एफ0सी0 उ0प्र0 के विकास कार्यों विशेष रूप से कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर में सहयोग और सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध: प्रबन्ध निदेशक, आई0एफ0सी0
- हमारे प्रयासों का उद्देश्य विकास के नये अवसर सृजित करना, जो राज्य की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते
- आई0एफ0सी0 के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री कमाण्ड सेण्टर का भ्रमण किया
उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath जी से यहां उनके सरकारी आवास पर अन्तरराष्ट्रीय वित्त निगम (आई0एफ0सी0) के प्रबन्ध निदेशक श्री मखतार डियोप ने शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान प्रदेश में बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक निजी भागीदारी (पी0पी0पी0) तथा कृषि क्षेत्र में आई0एफ0सी0 के सहयोग की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने श्री मखतार डियोप के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश में निवेश की असीम सम्भावनाओं से आई0एफ0सी0 प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक तथा अवस्थापना विकास के क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। विकास और समृद्धि के नये मानक स्थापित करने वाली यह उपलब्धियां नये भारत के नये उत्तर प्रदेश को नयी पहचान दिला रही हैं। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर का आकार देने के लिए राज्य सरकार प्रभावी प्रयास कर रही है।
श्री मखतार डियोप ने कहा कि आई0एफ0सी0 उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों विशेष रूप से कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर में सहयोग और सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। इस लक्ष्य की पूर्ति में निजी निवेश को आकर्षित करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों का उद्देश्य विकास के नये अवसर सृजित करना है, जो राज्य की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने राज्य सरकार की नीतियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कृषि क्षेत्र में नवाचार और सुधारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आई0एफ0सी0 की सहभागिता से प्रदेश में एगटेक परियोजनाओं द्वारा किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें नयी तकनीकी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के किनारे विशाल सोलर पार्कों की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है। मौसम केन्द्रों की स्थापना से किसानों को मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त होगी, जो फसल सुरक्षा में मदद करेगी।
इस अवसर पर आई0एफ0सी0 की कण्ट्री मैनेजर इण्डिया और मालदीव सुश्री वेंडी वर्नर, रीजनल डायरेक्टर साउथ एशिया श्री इमाद फखूरी, ग्लोबल डायरेक्टर डिसरप्टिव टेक्नोलॉजीज़ श्री फरीद फेज़ोआ, रीजनल इण्डस्ट्री डायरेक्टर एशिया और पैसिफिक श्री विक्रम कुमार, रीजनल इण्डस्ट्री डायरेक्टर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस श्री एलेन फॉरलेमू, एडवाइजर मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीबिजनेस और सर्विसेज़ साउथ एशिया श्री रमेश रामनाथन और एडवाइजर टू द मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ताएहो कांग भी उपस्थित थे। इसके पूर्व, आई0एफ0सी0 के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री कमाण्ड सेण्टर का भ्रमण किया, जहां सचिव मुख्यमंत्री श्री अमित सिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को सी0एम0 डैशबोर्ड के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
Source: https://information.up.gov.in