ट्रेंडिंगभारतमनोरंजन

एक साथ रिलीज होने को तैयार है कई बड़ी फिल्में, सबसे बड़ी रिलीज हो सकती है बधाई दो –

इन दिनों साल 2022 में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्मों की एक के बाद एक लगातार खबरें मिल रही हैं. कई बड़ी फिल्मों का तो आपस में टकराव भी होना है. इसी बीच फरवरी 2022 के दूसरे हफ्ते में ही हमारे पास हिंदी, तेलुगू, अंग्रेजी, तमिल, मलयालम, मराठी समेत अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है.

Read also:newz24india.com/rahul-roy-birthday-why-did-you-distance-yourself-from-bollywood-after-becoming-a-superstar

अगर फरवरी की सबसे बड़ी रिलीज फिल्म की बात की जाए तो वह राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ होगी. जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. तो आपको बता दें कि अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि 11 फरवरी को बधाई दो फिल्म आप को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में है और साथ ही सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, नितेश पांडे, लवलीन मिश्रा, चुम दरंग, शशि भूषण और दीपक अरोड़ा भी सहायक भूमिकाओं में शामिल है.

Read also:newz24india.com/prabhas-and-vivek-agnihotris-film-will-release-on-the-same-day-clash

दूसरी दिलचस्प रिलीज फिल्म की बात की जाए तो वह ‘मूनफॉल’ होगी. जी हां विज्ञान कथा आपदा फिल्म भारत में 11 फरवरी को बड़े पर्दे पर आएगी. इससे पहले यह फिल्म 4 फरवरी को यूएस में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में हाले बेरी, पैट्रिक विल्सन, जॉन ब्रैडली, चार्ली, प्लमर समेत कुछ अन्य लोग भी शामिल है.

फरवरी की एक और बड़ी रिलीज फिल्म ‘एफआईआर’ भी 11 फरवरी को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में तमिल भाषा के एक्शन में विष्णु विशाल, गौतम वासुदेव मैनन, रेबा मोनिका जोना समेत अन्य प्रमुख किरदारों में हैं.

Read also:newz24india.com/weather-deteriorated-due-to-some-hailstorm-with-rain-in-the-countrys-capital-delhi

इसके साथ ही एक्टर रवि तेजा की फिल्म ‘खिलाड़ी’ 11 फरवरी को सिनेमा हॉल में हिंदी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत में रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी बेहद मनोरंजक है. पेन स्टूडियोज ने यह एहसास किया कि उनकी फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाना चाहिए. रमेश वर्मा द्वारा अभिनीत की हुए फिल्म खिलाड़ी में मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती भी मुख्य किरदारों में हैं.

Related Articles

Back to top button