मारुती सुजुकी ने लांच की 7 सीटर कार वो भी 5 लाख के बजट में
आज हम आपको मारुती सुजुकी की ईको कार के परफॉरमेंस, माइलेज और कीमत के बारे में बताने जा रहे है। यह मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। इसमें 1196 सीसी का G12B इंजन दिया गया है, जो 46 kw का मैक्सिमम पावर और 85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। मारुति सुजुकी ईको का पेट्रोल मॉडल 16.11 kmpl और सीएनजी मॉडल 20.88 km/kg का माइलेज देता है।
Maruti Suzuki Eeco के 7-सीटर वाली कार मैटेलिक और नॉन मैटेलिक जैसे दो मॉडल में आती है। इसके दोनों मॉडलों की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,82,170 रुपये है।लेकिन, अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें तो इसमें 24,108 रुपये RTO और 12,895 रुपये इंश्योरेंस के शामिल हो जाते हैं। यानी, इसकी दिल्ली ऑन-रोड कीमत 5.19 लाख रुपये हो जाती है। यहां बता दें कि ऑन-रोड कीमत में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह 5.19 से लेकर 5.41 लाख रुपये तक जा सकता है।
मारुति सुजुकी ईको के 7-सीटर मॉडल पर आप 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट (Maruti Suzuki Eeco Down payment) करते हैं, तो आपको सिर्फ 4.19 रुपये पर लोन लेना (Maruti Suzuki Eeco Loan) होगा।मारुति सुजुकी ईको की 7 सीटर कार पर 7.70 फीसदी की ब्याज दर से 7 साल की अवधि के लिए कुल 1,24,327 रुपये का ब्याज बनेगा।मारुति सुजुकी ईको की 7 सीटर कार पर लोन लेने पर आपको कुल 4.19 लाख+ 1.24 लाख = 5.43 रुपये देने पड़ेंगे। इसमें अगर 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट राशि को जोड़ दिया जाए तो कुल 6.43 लाख रुपये देने होंगे।
वही 5 -6 लाख के बजट में आने वाली अन्य कारो की बात करे तो उनमे renault tribber और datsun go plus भी शामिल है। Datsun Go Plus की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,25,926 रुपये है, जो 6,99,976 रुपये तक जाती है।रेनो ट्राइबर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,69,000 रुपये है, जो 8,25,000 रुपये तक जाती है।इसमें 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS का मैक्सिमम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।