राज्यराजस्थान

वन एवं पर्यावरण राज्य Minister Sanjay Sharma ने की जनसुनवाई

Minister Sanjay Sharma: वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई —आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Sanjay Sharma: वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने सोमवार  को अलवर जिले में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री शर्मा ने पेयजल, विद्युत, सड़क आदि से संबंधित परिवेदनाएं लेकर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निराकरण कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने जनसुनवाई में आए आमजन की परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवेदना के निस्तारण की सूचना फरियादियों को दी जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध  कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में किसी भी माध्यम से पेयजल से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर उसे गंभीरता से लेकर त्वरित निराकरण करावें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते, लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिये कि शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन तेजी से  करें ताकि शहर की पेयजल समस्या का निराकरण हो सके।

Related Articles

Back to top button