आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना एवं शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना प्राथमिकता – वन राज्यमंत्री संजय शर्मा
- वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने रविवार को अलवर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने आमजन को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अलवर के उत्तरोतर विकास की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पेयजल, इंफ्रास्ट्रक्चर, विद्युत आपूर्ति आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किए गए है तथा आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के सार्थक प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
also read:- सीएम भजनलाल का भाजपा कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश, कहा –…
वन मंत्री संजय शर्मा को माला पहनाकर आमजन ने किया नागरिक अभिनन्दन-
क्षेत्रवासियों ने वार्ड एवं शहर में पेयजल, सड़क आदि के कराए गए कार्यों के लिए श्री संजय शर्मा को माला पहनाकर नागरिक अभिनन्दन किया। इस दौरान संजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर को विशेष सौगातें दी गई, जिससे अलवर के चहुंमुखी विकास को गति मिलेगी। संजय शर्मा ने कहा कि शहर की पेयजल समस्या के समाधान हेतु विधायक निधि की एक वर्ष की सम्पूर्ण राशि पेयजल को समर्पित की गई, जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार हुआ है। इसके उपरान्त उन्होंने मुंगस्का स्थित गुरूनानक लंग्स वाटिका में अपने प्रतिदिन के नियमित पौधारोपण के संकल्प के तहत पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आमजन ना केवल अपनी मां के नाम पौधा लगाए, बल्कि उसका समुचित रूप से लालन-पालन करें।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



