राजस्थानराज्य

वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आईएमए अलवर द्वारा आयोजित समारोह में की शिरकत

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अलवर ब्रांच द्वारा आयोजित समारोह में शिरकत की।

राजीव गांधी सामान्य जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम को में श्री संजय शर्मा ने डॉक्टरों को संवेदना, सेवा और समर्पण के प्रतीक बताया। संजय शर्मा ने कहा कि चिकित्सक मानवता के सच्चे सेवक हैं।  कोविड जैसी आपदा के दौरान चिकित्सकों की भूमिका देवदूत जैसी रही है। कोविड के दौरान चिकित्सकों ने मानवता की सेवा के लिए 24 घंटे सेवाएं दी है। संजय शर्मा ने कहा कि अलवर जिला चिकित्सा सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ है, यहां सभी प्रकार की बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं।  केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण सुधार के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ को अपनाकर एक पौधा अवश्य लगाए तथा पौधे का संरक्षण भी करें। संजय शर्मा ने कहा कि डॉक्टर सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान में पौधा लगाने के लिए  प्रेरित करें।
आईएमए से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजयपाल चौधरी ने बताया कि डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में यह समारोह उन डॉक्टरों को समर्पित है, जिन्होंने अपने सेवाभाव, समर्पण और ईमानदारी से स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि समारोह में चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 25 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रेमलता शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. के के गुप्ता, डॉ. विजयपाल यादव, डॉ. के. के. मीणा, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश सूद, डॉ. विजयपाल चौधरी, डॉ. दिलीप सेठी, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. एस. सी. मित्तल, डॉ. डी.आर. पटेल, डॉ. लव कुदनानी, डॉ. कैलाश सैनी, पं. जले सिंह, अरुण जैन एवं अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे।
 For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button