राज्यराजस्थान

गृह राज्यमंत्री Jawahar Singh Bedham ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

Jawahar Singh: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में है सुशासन का राज

Jawahar Singh: गृह, गौपालन एवं पशुपालन राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों से प्रदेश में सुशासन आया है तथा अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। राजस्थान को अपराध मुक्त बनाने का कार्य जारी है। गृह राज्यमंत्री श्री बेढम ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले की टांटिया यूनिवर्सिटी में जनसेवा हॉस्पिटल व अन्य संस्थानों का अवलोकन करने के पश्चात यह बात कही।

गृह राज्यमंत्री Jawahar Singh ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

इससे पूर्व राज्यमंत्री द्वारा जन सेवा हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें मिलने वाले उपचार व सुविधाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत आयुष्मान भारत तथा स्वच्छता पखवाड़ा जैसे कार्यक्रमों का भली प्रकार से संचालन किया जा रहा है। चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को मात्र 10 रूपये में उपचार की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बुजुर्गों और विशेष योग्यजनों से भी बातचीत कर संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों को सराहा।
गृह राज्यमंत्री Jawahar Singh ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से किया संवाद
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संगठित अपराध करने वाले लोगों व गैंगस्टर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं। उसी के अनुरूप अपराधी राज्य छोडकर भाग रहे हैं। उन्होंने गत वर्षो में हुए पेपर लीक प्रकरणों का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रकार के अपराध में सम्मलित दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। गंगानगर के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे होने के कारण कानून व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखी जा रही है तथा नशे के विरूद्ध भी निरन्तर प्रभावी कार्यवाही हो रही है। गैर सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा।
इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्होंने सेवा पखवाड़े और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गौमाता की पूजा और चारा खिलाकर संस्था परिसर में पौधारोपण भी किया।

गृह राज्यमंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा—

इसके पश्चात गृह राज्य मंत्री द्वारा पुलिस लाईन में बैठक लेकर श्रीगंगानगर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधों में कमी लाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ ठोस और कठोर कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button