भारत

World Economic Forum 2022: आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दवाई निर्माता है, देवास समिट में बोले पीएम

पीआईबी, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से आयोजित दावोस समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत की तरफ से दुनिया को दी जा रही मदद के बारे में भी बताया। मोदी ने कहा कि आज कोविड-19 की महामारी के दौरान भारत विश्वव बंधुत्व होने के नातेे अन्य देशों की मदद कर रहा हैैै उन्हें सुविधाएं उपलब्धध करा रहा है।

पीएम ने भारत के वन अर्थ, वन हेल्थ के मंत्र का जिक्र करते हुए कहा कि, कोरोना के इस समय में हमने देखा है कि कैसे भारत अपने विजन पर चलते हुए अनेकों देशों को जरूरी दवाइयां, वैक्सीन देकर करोड़ों जीवन बचा रहा है।

प्रधान मंत्री मोदी ने विश्व आर्थिक मंच पर कहा कि, भारत कोरोना के मुकाबले के साथ ही आर्थिक क्षेत्र में भी आशावान विजन के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत में हुए  टीकाकरण की भी बात कही‌। उन्होंने बताया, भारत ने कैसे ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के विजन का अनुसरण करते हुए कई देशों को आवश्यक दवाएं, टीके देकर करोड़ों लोगों की जान बचाई जा रही है। आगे कहा,भारत दुनिया को वैक्सीन-दवाइयां देकर करोड़ों जीवन बचा रहा।

पीएम ने भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दवाइयों का निर्माता है। एक तरह से भारत दुनिया के लिए दवा है। भारत जैसी मजबूत डेमोक्रेसी ने पूरे विश्व को एक खूबसूरत उपहार दिया है।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ विशेष भाषण दिया। अपने स्पेशल संबाेधन में पीएम मोदी ने कहा, हमने कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है और 21वीं सदी के लिए भारत एक नेतृत्वकर्ता के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। मोदी ने कहा आज हमारे देश का युवा इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए एंटरप्रेन्योर बन रहा है।

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज