विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ जुलाई में लांच होगा ‘Motorola Frontier 22′ फ्लैगशिप स्मार्टफोन

500x500
Motorola Frontier 22

बहुचर्चित स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला कथित रूप से अपने एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं जिसका नाम Frontier 22 है फोन को कंपनी द्वारा अधिकारिक रूप से कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन कुछ लीक रेंडर्स में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को ऑनलाइन देखा जा सकता है
लीक रेंडर्स में मुख्य रूप से फोन में पंच-होल डिस्पले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है अभी तक मोटरोला Frontier 22 को लेकर जो भी जानकारी मिली है उसके अनुसार यह जुलाई 2022 में मार्केट में लांच किया जा सकता है इसके अलावा फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा फोन में 4500 mAh की दमदार बैटरी हो सकती है
फोन को चार्जिंग के लिए 125 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा
जर्मन पब्लिकेशंस winfuture.de इस मोटरोला स्मार्टफोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन को लीक किया जैसे की हम आपको बता चुके हैं कि फोन के फ्रंट में पंच–होल कटआउट कैमरा के साथ डिस्प्ले देखे जा सकते हैं और इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है
अभी तक आए लीक के अनुसार मोटरोला फ्रंटीयर 22 स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर चलेगा, इस में ड्यूल नैनो सिम दिए गए हैं इसके साथ ही 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और डीसीआईपी–3 कलर गोम्यूट मौजूद होगा..
मोटरोला के फोन में डिस्प्ले में HDR10 का सपोर्ट भी मिल पाएगा
बात करें मोटोरोला के इस फोन के प्रोफेसर की तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन SM 8475 प्रोसेसर लगा है… रिपोर्ट की मानें तो यह प्रोसेसर सस्नैपड्रेगन 8 GEN 1 “प्लस” हो सकता है
फोन में 12GB LPDDR5 RAM 256GB तक यूएफएस 3.0 स्टोरेज मिलने वाली है इसके साथ ही फोन में तीन RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन मिलते हैं जिसमें पहला 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दूसरा 8GB RAM और 256 जीबी स्टोरेज और तीसरा 12gb RAM और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल है
बात करें फोन के कैमरा स्टेप की तो यह इस स्मार्टफोन का सबसे दमदार फीचर है जिसमें आपको 200 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर मिलता है बात करें फोन के फ्रंट कैमरा की तो सेल्फी वह वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया है
अन्य फीचर्स में वाईफाई 6 ब्लूटूथ V 5. 2 , GPS, USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी शामिल होगा
स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन के साथ एक दमदार फोन मालूम होता है
इस स्मार्ट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 4500 mAh की बैटरी है जिसको 125 वाट वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है
जुलाई 2022 में फोन के लॉन्च होने पर देखना होगा कि यह देश को कितना पसंद आता है

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks