विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

अब गूगल असिस्टेंट को चुप कराने के लिए ‘Hey Google’ कहने की जरूरत नहीं

WhatsApp Image 2022 01 27 at 1.13.10 PM

गूगल असिस्टेंट जैसी तकनीक मने अपने यूजर्स की जिंदगी को बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया है बोलकर कुछ भी सर्च कर पाने की ये तकनीक लोगों को कई तरीके की सुविधाएं देती है, मौसम का हाल जानना हो या फिर आपके नजदीकी सिनेमा घर में लगी हुई मूवी का नाम, पसंदीदा सॉन्ग तलाशने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक सबकुछ गूगल असिस्टेंट ने बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया है।
गूगल कुछ समय से अपनी इस तकनीक को और भी ज्यादा आसान और बेहतर बनाने पर लगातार काम कर रहा है जिसके तहत Hey Google कहे बिना भी कुछ टास्क पूरे किए जा सकते हैं लेकिन अगर बात करें कॉल पिक करने की तो उसके लिए आप सिर्फ “Answer” बोल कर काम चला सकते हैं और अलार्म बंद करने के लिए stop कहकर अलार्म को बंद किया जा सकता है अब गूगल द्वारा गूगल असिस्टेंट के इस फीचर को स्मार्ट डिस्प्ले और स्मार्ट स्पीकर पर भी लाया जा रहा है मतलब यह है कि अगर आपके पास गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट वाला स्मार्ट होम डिस्प्ले या स्पीकर है तो आप उस पर बिना Hey Google बोले भी कई टास्क पूरे कर सकते हैं…
अगर आपका गूगल असिस्टेंट बहुत ज्यादा बात कर रहा है तब भी आप उसे stop बोलकर चुप करा सकते हैं इसके लिए किसी hot word की जरूरत नहीं होगी और यह फीचर तब भी काम करेगा जब आपने continued conversation को enable ना किया हो
बात करें इस फीचर के फायदों की तो यह खासतौर पर तब मिलता है जब यूज़र गलती से गूगल असिस्टेंट को On कर देते है इस पर सिर्फ stop बोलने भर से उसे रोका जा सकता है । अगर गूगल असिस्टेंट द्वारा दिया जा रहा है जवाब बहुत लंबा है और यूजर उसे सुनना नहीं चाहता तो भी वह स्टॉप बोलकर इस फीचर का फायदा उठा सकता है और गूगल सअसिस्टेंट को चुप करा सकता है मौसम की जानकारी लेनी हो तो भी गूगल के जवाब अक्सर लंबे होते हैं जिससे सिर्फ stop बोलकर रोका जा सकता है
फिलहाल गूगल ने अभी यह नहीं बताया कि अंग्रेजी के अलावा और किन भाषाओं में stop बोल फंक्शन काम करता है या नहीं हालांकि यह बात आसानी से समझी जा सकती है कि क्विक फ्रेज का यह फीचर अभी अपने शुरुआती दौर में ही है ।
वैसे हम उम्मीद कर सकते हैं कि गूगल कि यह सर्विस जल्द ही बाकी भाषाओं में भी मिल जाएगी क्योंकि दुनिया की एक बड़ी आबादी गूगल असिस्टेंट के साथ अपने स्थानीय भाषा में ही बात करती है
खबरों की माने तो Google pixel 6 पर भी गूगल के जरिए इस तरीके की सर्विस शुरू होनी है उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह सर्विस बाकी एंड्रॉयड स्मार्टफोंस टैबलेट और दूसरे गैजेट्स में भी मिलने लगेगी

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks