अनुष्का शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ अब ठंडे बस्ते में चली गई है। झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर बनी इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने गहरा दुख जताया और कहा कि यह जानकर उनका दिल टूट गया।
बाॅलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ के चलते लंबे समय से सुर्खियों में थीं। इस तस्वीर में वे प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की किरदार निभाने वाली थीं। फिल्म की घोषणा के बाद फैंस उत्साहित थे, लेकिन अब अफसोस की बात यह है कि यह फिल्म जारी नहीं हो पाएगी।
‘चकदा एक्सप्रेस’ की घोषणा कोविड-19 महामारी के दौरान अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका के जन्म के लगभग दो साल बाद की थी। जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स से रिलीज होने वाली थी, तो चर्चा चरम पर थी। लेकिन सात साल बाद अब खबरें हैं कि इस फिल्म को पूरी तरह से शेल्व कर दिया गया है।
रेणुका शहाणे समेत सितारों ने जताया सदमा
फिल्म में ‘हम आपके हैं कौन’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म के न आने की पुष्टि की और मीडिया से बातचीत में भावुक प्रतिक्रिया दी: “मुझे यह नहीं पता था… जानकर मैं बहुत शॉक्ड हूं। ‘चकदा एक्सप्रेस’ एक बेहद खूबसूरत और असरदार फिल्म थी, जिसे दिल से बनाया गया था। यह जानकर मेरा दिल पूरी तरह टूट गया। इस पर हमने खूब मेहनत की थी।”
View this post on Instagram
रेणुका ने आगे कहा कि फिल्म की ताकत झूलन गोस्वामी की प्रेरणास्पद कहानी और उसमें दर्शाए गए स्पोर्ट्समैनशिप की भावना में थी।
also read:- रश्मिका मंदाना हुईं एक्साइटेड, विजय देवरकोंडा की फिल्म…
झूलन गोस्वामी की कहानी और फिल्म का मकसद
‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन गोस्वामी की कहानी को पर्दे पर उतारने की एक बड़ी कोशिश थी। एक गरीब परिवार से निकलकर महिला क्रिकेट में पायदान हासिल करने वाली झूलन की मेहनत और उनके योगदान को यह फिल्म आत्मीयता से प्रस्तुत करने जा रही थी। टीम ने उनके बॉडी लैंग्वेज, क्रिकेटिंग स्टाइल और खेल भावना से पूरी तरह से जुड़कर किरदार तैयार किया था।
फैंस के सपने टूटे, फिल्म बनकर नहीं आई
जहां कई दर्शक उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म आने पर वे झूलन गोस्वामी की प्रेरणादायक कहानी बड़े स्क्रीन पर देख पाएंगे, वहीं अब उन्हें यह सुनहरा मौका हाथ से निकलता हुआ लगता है। ‘चकदा एक्सप्रेस’ के शेल्व होने की खबर ने फैंस के सपनों को तोड़ दिया।
For More English News: http://newz24india.in



