मृणाल ठाकुर ने ट्रोल को दिया करारा जवाब, जो है उसे दिखाने में क्या बुराई
फिल्म ”सुपर 30” से बाॅलीवुड में एंट्री करने वाली मृणाल ठाकुर अपनी कमर को लेकर ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने फिटनेस एक्सपर्ट के साथ वर्कआउट का वीडियो शेयर किया। वीडियो में अभिनेत्री अपने फिटनेस एक्सपर्ट के साथ नजर आ रही थीं। इस दौरान मृणाल अपने एक्सपर्ट की मदद से डेली रूटीन वाला वर्कआउट कर रही थीं। एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स पहना हुआ था। मृणाल के इस वीडियो पर जहां कुछ अप्रेशियशन के कमेंट आए तो वहीं, कुछ यूजर्स ने मृणाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने मृणाल को ट्रोल करते हुए लिखा, मटके की तरह है बैक। लेकिन अभिनेत्री यहां पर शांत नहीं रहीं। मृणाल ठाकुर ने उसके कमेंट पर लिखा, थैंक्यू भैय्या जी।
वहीं, दूसरे यूजर ने अभिनेत्री को सलाह देते हुए लिखा, अपने लोअर पार्ट को कम करिए। नैचुरल लुक ज्यादा अच्छा लगता है, बहुत अधिक मोटापा भ्रम पैदा करता है। यूजर की इस बात पर मृणाल ने लिखा, कुछ इसके लिए पैसे खर्च करते हैं कुछ के पास यह स्वाभाविक रूप से होता है। हमें बस फ्लॉन्ट करना होगा दोस्त। आप फ्लॉन्ट करिए। मृणाल के इन जवाब से यह साफ है कि वह लोगों की बातों को सुनकर चुप नहीं रहती हैं, उन्हें करारा जवाब देने आता है।
बतादें कि मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य से की थी। इस सीरियल में उनके काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया। इसी वजह से वह घर.घर में पॉपुलर हुईं।
वहीं, मृणाल ठाकुर फिल्म जर्सी में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी, जो 14 अप्रैल को रिलीज होगी।