ट्रेंडिंगमनोरंजन

मुकुल देव का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, चांद के दूसरे साइड मिलूंगा

मुकुल देव जो टीवी और फिल्मों के पॉपुलर एक्टर थे, उनका निधन हो गया है। एक्टर के निधन के बाद उनका अंतिम पोस्ट, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी थी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुकुल देव, एक अभिनेता, का निधन हो गया है। मुकुल की निधन ने सभी को बहुत दुखी कर दिया है। वर्तमान में सिर्फ इतना ही कहा जा रहा है कि एक्टर पिछले कुछ दिनों से बीमार था और अस्पताल में भर्ती था। मुकुल का आखिरी पोस्ट अब वायरल हो रहा है। मुकुल सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते थे। उनका यह आखिरी पोस्ट फरवरी का था जिसमें उन्होंने एयरक्राफ्ट से बादलों का विजुअल शेयर किया है।

क्या पोस्ट में था?

मुकुल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ‘अगर तुम्हारा सिर भी अंधेरों की आशंकाओं से फट जाए… तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा.’ मुकुल ने उसी दिन एयरक्राफ्ट का चित्र भी शेयर किया और लिखा, “ईको नवंबर इंडिया।” मुझे पंख दिए गए और आसमाम में कुछ ट्रिक्स सिखाए गए।’

वैसे, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से मुकुल ने एविएशन में ट्रेनिंग ली है। वह कमर्शियल पायलट थे। उन्होंने दिल्ली से एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग भी ली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukul Dev (@thereal_mukuldev)

क्यों लोगों को पता नहीं था कि वह ट्रेन्ड पायलट हैं?

इंटरव्यू में मुकुल ने कहा, “लोगों को पता नहीं है मैं ट्रेन्ड पायलट हूं क्योंकि मैं उन्हें प्लेन एयरक्राफ्ट उड़ाता दिखा नहीं।” पॉइंट यह है कि कोई ऐसा नहीं कह सकता कि देखो कि अगले 1 महीने मैं शूटिंग करूंगा और फिर वापस आ जाऊंगा और फिर मैं वापस शूटिंग के लिए जाऊंगा। यही वजह है कि मुझे क्विट करना पड़ा था।’

मुकुल ने हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में फिल्मों में काम किया है। उनकी पॉपुलर बॉलीवुड फिल्में सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार और जय हो में काम किया है।

Related Articles

Back to top button