मनोरंजनट्रेंडिंग

नागिन 7: एकता कपूर का नया धमाका, लॉन्च हुआ मोस्ट अवेटेड सीजन का पहला टीजर

एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर फैंटेसी शो ‘नागिन’ सीजन 7 का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। जानिए कब होगा लॉन्च और क्या है इस नए सीजन की खास बातें।”

भारतीय टेलीविजन की सबसे पॉपुलर फैंटेसी ड्रामा श्रृंखला ‘ नागिन 7’ अपने सातवें सीजन के साथ बड़े परदे पर वापसी करने को तैयार है। निर्मात्री एकता कपूर ने हाल ही में इस शो का पहला टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह और चर्चा छेड़ दी है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद ‘नागिन 7’ अब जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है।

नागिन 7 की वापसी से बढ़ी फैंस की उम्मीदें

2015 में शुरू हुआ ‘नागिन’ ने फैंटेसी और पारिवारिक ड्रामा का एक नया आयाम बनाया था। हर सीजन अपने साथ नए किरदारों और कहानियों का तड़का लेकर आता रहा है। मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश जैसे कलाकारों ने इस फ्रैंचाइजी को लोगों के दिलों में खास जगह दिलाई। अब, ‘नागिन 7’ की घोषणा के साथ फैंस के बीच यह सवाल चल रहा है कि इस बार कौन होगी नई नागिन? क्या पुराने चेहरे लौटेंगे या कोई नया कलाकार इस रहस्यमयी भूमिका में नजर आएगा?

also read:- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं माता-पिता,…

नागिन 7 का पहला टीजर और सोशल मीडिया पर धूम

कलर्स टीवी ने 24 अगस्त को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर ‘नागिन 7’ का पहला टीजर रिलीज किया। इस टीजर में एक रहस्यमयी और आकर्षक माहौल तैयार किया गया है, जो दर्शकों को पूरी कहानी के लिए उत्साहित करता है। कैप्शन में लिखा गया है,
“जिसकी बेसबरी से राह देखी आपने हर दिन, आ रही है आपसे मिलने नागिन!” टीजर की यह झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसे लेकर भारी उत्साह जता रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नागिन फ्रैंचाइजी की खासियत

‘नागिन’ ने भारतीय टीवी पर फैंटेसी कहानियों को खास मुकाम दिया है। हर सीजन में मिलने वाले जबरदस्त वीएफएक्स, दिलचस्प कहानी, बदले की दहशत और रोमांच ने इसे दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बना दिया है। पिछले सीजन में भी इस शो ने टीआरपी के नए रिकॉर्ड बनाए थे। इसलिए ‘नागिन 7’ से भी दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन और नई कहानियों की उम्मीद है।

कब होगी नागिन 7 की रिलीज?

हालांकि अभी तक ‘नागिन 7’ की आधिकारिक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन शो के टीजर को देखते हुए माना जा रहा है कि यह जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा। जैसे ही कास्टिंग अपडेट और रिलीज डेट सामने आएगी, दर्शकों को इसके बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button