Nano Banana: Google के CEO ने क्यों पोस्ट किए तीन केले? वायरल पोस्ट के पीछे की वजह आपको भी कर देगी हैरान!
Google CEO सुंदर पिचाई ने X पर तीन केले क्यों पोस्ट किए? जानें क्या है Nano Banana प्रोजेक्ट और इसका AI इमेज जेनरेशन से कनेक्शन।
What Is Nano Banana: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक मामूली सा इमोजी भी कई बार बड़ा संदेश छुपाए होता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब Google के CEO सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अचानक तीन केले पोस्ट कर दिए। यह पोस्ट जितना साधारण दिखता है, उतनी ही तेजी से यह इंटरनेट पर वायरल हो गया और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
तीन केले: इमोजी या किसी नए प्रोजेक्ट का संकेत?
सुंदर पिचाई के तीन केले पोस्ट करते ही यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने इसे मजाक समझा, तो कुछ ने इसे Google के किसी नए AI प्रोडक्ट का टीजर माना। खास बात यह रही कि सुंदर पिचाई ने इस पोस्ट के साथ कोई टेक्स्ट नहीं लिखा सिर्फ तीन केले।
कुछ समय बाद X पर मौजूद AI चैटबॉट Grok से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उसने अनुमान लगाया कि यह Google के सीक्रेट प्रोजेक्ट “Nano Banana” का इशारा हो सकता है।
Also Read:- Flipkart Black Membership लॉन्च, फ्री में मिलेगा एक साल…
क्या है Nano Banana?
मीडिया रिपोर्ट्स और लीक जानकारी के अनुसार, Nano Banana गूगल का एक नया AI इमेज जेनरेशन और एडिटिंग टूल हो सकता है। यह टूल खासतौर पर इमेज को जनरेट, एडिट और रिफाइन करने के लिए डिजाइन किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह प्रोडक्ट Google DeepMind द्वारा विकसित किया जा रहा है, जो वर्तमान में Google Gemini जैसे उन्नत AI मॉडल्स पर भी काम कर रही है।
इस टूल की मदद से यूजर्स:
-
रियलिस्टिक और हाई-क्वालिटी इमेज जनरेट कर पाएंगे
-
किसी इमेज को AI की मदद से एडिट या रिफाइन कर सकेंगे
-
टेक्स्ट से इमेज जेनरेशन में तेजी और एक्यूरेसी देख पाएंगे
Google DeepMind ने किया ‘Banana Upgrade’ का खुलासा
बीते मंगलवार को Google DeepMind ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि Gemini के इमेज जेनरेशन मॉडल को नया “Banana” अपग्रेड मिला है। यह अपग्रेड इमेज जेनरेशन को और अधिक लॉजिकल, क्रिएटिव और एडवांस बनाने में मदद करेगा। माना जा रहा है कि Nano Banana इसी टेक्नोलॉजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है।
Image generation with Gemini just got a bananas upgrade and is the new state-of-the-art image generation and editing model. 🤯
From photorealistic masterpieces to mind-bending fantasy worlds, you can now natively produce, edit and refine visuals with new levels of reasoning,… pic.twitter.com/hYwA6l4QyY
— Google DeepMind (@GoogleDeepMind) August 26, 2025
क्या तीन केले एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है?
टेक जगत में यह कोई नई बात नहीं कि कंपनियां अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के लिए क्रिप्टिक या मिस्ट्री पोस्ट्स करती हैं। Apple, Tesla और Meta जैसी कंपनियों के बाद अब Google भी इमोजी के जरिए सस्पेंस क्रिएट करता दिख रहा है। तीन केले शायद Nano Banana को प्रमोट करने का स्मार्ट तरीका हो, जिससे यूजर्स और टेक समुदाय की जिज्ञासा और उत्साह बढ़े।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



