Select Page

मूलांक 1 से 4 तक के जातक को मिल सकते हैं कार्य क्षेत्र में नए अवसर, हो सकती है मान सम्मान में वृद्धि

मूलांक 1 से 4 तक के जातक को मिल सकते हैं कार्य क्षेत्र में नए अवसर, हो सकती है मान सम्मान में वृद्धिScore 0%Score 0%

राशि और ग्रहों की चाल से जिस तरह से व्यक्ति के जीवन में प्रभाव पड़ता है उसी तरह से ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अंक ज्योतिषी से भी जातक के भविष्य स्वभाव और व्यक्तित्व का तथा उसके समय का पता लगाया जा सकता है जिस तरह से हमारे नाम के अनुसार हमारी राशि होती है उस तरह से ही नंबर के अनुसार अंक ज्योतिषी में नंबर होते हैं ज्योतिष अंक शास्त्र के अनुसार अपने नंबर को निकालने के लिए जातक को अपनी जन्मतिथि महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ना होता है और तब जो संख्या आती है वही उसका भाग्य अंक होगा उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति का महीने के 2,11 और 20 तारीख का जन्म है तो उसका मूल्यांक 2 होगा
आइए हम आपको बताते है कैसा रहेगा आपका 18 जनवरी का दिन–

मूलांक–1–मूलांक 1 के जातकों का आज का दिन मिलाजुला असर देने वाला रहेगा अर्थात ना ही आपको बहुत ज्यादा खुशियां मिलेंगी और ना ही समस्याएं आएंगी। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण इन जातकों के अनुकूल कम ही रहेगा नई योजनाओं पर जिलों कार्य आरंभ कर सकते हैं हालांकि इनके विरोधी आज सक्रिय हो सकते हैं इसलिए इन्हें किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरतनी होगी बनते हुए कामों में भी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं परिवार में भी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है ।

मूलांक–2–मूलांक 2 वाले व्यक्तियों का 18 जनवरी का दिन काफी व्यस्तता भरा रहेगा इन्हें कार्यक्षेत्र और व्यापार में कार्य में अधिकता मिलेगी इन्हें नई योजनाओं तथा कार्य आरंभ करने से पहले किसी जानकार से सलाह लेने की आवश्यकता है इन जातकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं योग के अनुसार व्यापार में इन्हें अचानक लाभ मिलने के अवसर बन रहे हैं मूलांक 3 के जातकों के परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा इन जातकों के दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी संतान पक्ष से भी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है इन जातकों का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मूलांक–3–आज इन जातकों के लोगों का दिन उतार-चढ़ाव भरा होगा कार्यक्षेत्र में इन जातकों के लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है व्यापार में इन जातकों के लोगों के लाभ के अवसर कम ही दिख रहे हैं व्यापारिक प्रतिस्पर्धा से दूर रहे आज इन जातकों के लोगों का व्यापारी की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है परिवार का सहयोग मिलेगा तथा दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
31 जनवरी तक इन तारीखों में जन्मे लोग रहेंगे दुख 1

मूलांक–4–आज इन जातकों के लोगो का दिन खुशनुमा रहेगा। इस साल भी हम यहां पर चित्र और व्यापार में वातावरण इन जातकों के अनुकूल रहेगा इन जातकों के लोगो को साथियों का सहयोग मिलेगा उच्चाधिकारियों से सानिध्य प्राप्त होने की संभावनाएं नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं साथ ही व्यापार में अचानक लाभ के अवसर भी सामने आएंगे परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा।

Review

0%

Summaryराशि और ग्रहों की चाल से जिस तरह से व्यक्ति के जीवन में प्रभाव पड़ता है उसी तरह से ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अंक ज्योतिषी से भी जातक के भविष्य स्वभाव राशि और ग्रहों की चाल से जिस तरह से व्यक्ति के जीवन में प्रभाव पड़ता है उसी तरह से ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अंक ज्योतिषी से भी जातक के भविष्य स्वभाव

मूलांक 1 से 4 तक के जातक को मिल सकते हैं कार्य क्षेत्र में नए अवसर, हो सकती है मान सम्मान में वृद्धि
0%

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023