Select Page

गरीबी और अशांति को दूर करते है ये उपाय, अगर आप भी है परेशान तो करें ये उपाय

गरीबी और अशांति को दूर करते है ये उपाय, अगर आप भी है परेशान तो करें ये उपायScore 0%Score 0%

nee1 6596392 835x547 m माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि यदि मां लक्ष्मी की उपासना निर्मल हृदय से की जाए धन और वैभव की प्राप्ति होती है वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण–पूर्व दिशा धन की दिशा कहलाती है।
इसलिए इस दिशा की साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए

आइए जानते है कुछ उपायों के बारे में–

लोगों को जरूरी है कि इस दिशा को हरे भरे पौधों से सजा कर रखें यदि ऐसा करते हैं तो आपका फंसा हुआ धन भी वापस आ सकता है साथ ही आर्थिक मजबूती भी बढ़ती है वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी और कुबेर देव की मूर्ति रखना शुभ माना गया है ऐसा करने से आपके घर में धन धान्य तथा सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है।

शुक्रवार के दिन कोशिश करनी चाहिए कि सफेद वस्त्र धारण करें शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में माता को कमल का पुष्प समर्पित करें तथा श्री सूक्त पाठ करें बताया गया है मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प पसंद है मां लक्ष्मी को सफेद मिष्ठान्न जिसमें खीर, मिठाई आदि हो सकता है यदि आपके घर में गरीबी है या अशांति फैली हुई है तो माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर के मंदिर में शंख कोड़ी कमल मखाना नताशा आदि अर्पित करें।

शुक्रवार के दिन किसी की मदद अवश्य करनी चाहिए ऐसा करना वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना गया है। साथ ही शुक्रवार को गडरिया की छोरी घर याद दुकान की तिजोरी में कमल का फूल रखें उसमें फूल को करीब 1 महीने तक रखा रहने दे एक महीने बाद उनकी जगह पर दूसरा फूल रख दें ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का निदान हो सकता है।मां लक्ष्मी के सेवा साफ मन से करने से सुख समृद्धि के मार्ग स्वयं ही बनते जाते हैं।

Review

0%

Summary माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि यदि मां लक्ष्मी की उपासना निर्मल हृदय से की जाए धन और वैभव की प्राप्ति होती है वास्तु शास्त्र के

गरीबी और अशांति को दूर करते है ये उपाय, अगर आप भी है परेशान तो करें ये उपाय
0%

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023