ट्रेंडिंगभारत

नीट पीजी 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा को 6 से 8 हफ्ते के लिए टाला –

नीट पीजी 2022 की परीक्षा को लेकर छात्र लगातार परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस परीक्षा को 6 से 8 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. इस परीक्षा की नई तारीख अभी तक मंत्रालय ने तय नहीं की है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि नीट पीजी 2021 काउंसलिंग के चलते नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6 से 8 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी, लेकिन छात्र काफी समय से इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. जिस कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा को अभी टाल दिया है. और छात्रों से संबंधित कारणों की वजह से मंत्रालय ने अब परीक्षा को मई-जून 2022 में कराने का फैसला लिया है.

छात्रों की थी परीक्षा स्थगित करने की मांग
आपको बता दें कि छात्रों का कहना है कि 2021 की नीट पीजी परीक्षा काउंसलिंग की तारीख 2022 की परीक्षा तारीख के साथ  क्लैश हो रही है, इसलिए होने वाली नीट पीजी 2022 की परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाना चाहिए. इसके लिए छात्रों ने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया. छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार मांग करते हुए कहा था की इस मामले में जल्द से जल्द कोई फैसला लिया जाए. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. जिस पर विचार – विमर्श करने के लिए कोर्ट ने अनुमति भी दे दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकृति दी –
काफी समय से छात्रों द्वारा परीक्षा को लेकर की जा रही मांगों को जायज मानते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा को 6 से 8 हफ्ते के लिए टाल दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है की परीक्षा की तारीख 2021 की परीक्षा काउंसलिंग डेट्स से क्लैश हो रही है, जिसकी वजह से छात्रों का नुकसान हो सकता है. हालांकि नीट पीजी 2022 की परीक्षा की नई तिथि अभी तक बताई नहीं गई है. मंत्रालय का कहना है कि जल्द ही इसके बारे में फैसला लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button