विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

अब amazon पर आप भी कर सकते है अपनी मनपसंद भाषा में shopping और बहुत कुछ…

Amazon एक फेमस ऑनलाइन रिटेलर है जो कई देशों और क्षेत्रों में service देती है। कई भाषाओं (languages) के सपोर्ट के साथ इसकी सर्विस बाय डिफॉल्ट (by default)अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। लेकिन अगर किसी यूजर की पसंद की भाषा या जिस भाषा में वह बात करते हैं वह अंग्रेजी भाषा (english) से अलग है तो Amazon अपने यूजर्स को वेब वर्जन (web version) और ऐप (app) दोनों पर ही भाषा बदलने की सहूलियत (convinience) देता है। खास बात यह है कि अमेजन (amozon) अलग अलग क्षेत्र के (region) के आधार पर भाषाओं को कस्टमाइज नहीं करता है, इसलिए सभी भाषाएं हर एक क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हैं। भारत में Amazon फिल्हाल हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली में ही उपलब्ध है। तो अगर आप भी Amazon की भाषा को अपनी पसंद की भाषा से बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए जा रहे ये कुछ स्टेपस को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले एक वेब ब्राउजर ओपन करे और www.amazon.in पर अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन (log in) कीजिए।
2. फिर सर्च बार(search bar) के दाईं (right) ओर मौजूद ‘फ्लैग’ (flag) आइकन पर टैप करे ।
3. अब अपनी पसंद की भाषा, जो भी आप amazon पर चाहते है उस भाषा का चयन कीजिए और आपकी अमेजन इंडिया (amazon india)की वेबसाइट उस भाषा में दिखाई देगी।
4. यहां आप अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर (feature) को लेकर अपनी वेबसाइट (website) पर लिखा है कि ब्राउज (browse) करने, खरीदारी करने में user की सहायता के लिए हम डिटेल्स को ट्रांसलेट (detail translation)करेंगे। साथ ही ये भी कहा गया है कि कंपनी किसी भी क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा के अनुभव में लगातार सुधार कर रही है। अगर user के पास इन ट्रांसलेशन्स पर कोई रिएक्शन (reaction) है तो वो हमें दे सकते है ।

Related Articles

Back to top button