उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने 126 नकली बाबाओं को गिरफ्तार किया। दो बांग्लादेशी भी पकड़े गए। धार्मिक ठगी पर सख्त कार्रवाई जारी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत हरिद्वार पुलिस ने नकली बाबाओं और फर्जी तांत्रिकों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है। इस अभियान में बीते दो महीनों में 4,500 से अधिक संदिग्धों का सत्यापन किया गया और 441 ढोंगी बाबाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हाल ही में पुलिस ने एक दिन में ही 126 नकली बाबाओं को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे हरिद्वार में सक्रिय थे।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल का बयान
एसएसपी डोभाल ने बताया कि यह अभियान उत्तराखंड को धार्मिक ठगी और अपराधों से मुक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नकली बाबाओं ने तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और सम्मोहन के बहाने लोगों को ठगने के साथ महिलाओं और युवाओं को अपने जाल में फंसाया था। पुलिस ने विभिन्न थाना इलाकों में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की हैं।
Also Read: उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार: धामी सरकार में जल्द हो सकता है…
गिरफ्तारियों का विवरण
-
कोतवाली मंगलौर: 18
-
कोतवाली रुड़की: 12
-
कोतवाली गंगनहर: 23
-
थाना भगवानपुर: 5
-
थाना पथरी: 12
-
कोतवाली लक्सर: 11
-
कोतवाली ज्वालापुर: 6
-
थाना सिडकुल: 7
-
थाना कलियर: 13
-
थाना कनखल: 5
-
कोतवाली नगर: 9
-
थाना श्यामपुर: 5
‘ऑपरेशन कालनेमी’ क्या है?
‘ऑपरेशन कालनेमी’ की शुरुआत 10 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी। इसका नाम रामायण के राक्षस कालनेमी से प्रेरित है, जो संत का वेश धारण कर लोगों को ठगता था। इस अभियान का उद्देश्य धर्म के नाम पर ठगी करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करना है। हरिद्वार, जो चारधाम और कांवड़ यात्राओं का प्रमुख केंद्र है, में ऐसे फर्जी बाबाओं की सक्रियता पर लगाम लगाई जा रही है।
दो बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए दो बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रुक्न रकम उर्फ शाह आलम और एक अन्य के रूप में हुई है। ये लोग फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के सहारे भगवा वेश में हरिद्वार में ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सरकार और पुलिस का कड़ा रुख
एसएसपी डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत पुलिस लगातार सतर्क है और धर्म के नाम पर हो रही ठगी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। दोषियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2018 के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
