मनोरंजनट्रेंडिंग

एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी: “जो किया नहीं, उस पर भी सफाई देनी पड़ रही है”

एल्विश यादव ने विवादों पर चुप्पी तोड़ी। बोले- ‘जो किया नहीं, उस पर भी सफाई देनी पड़ रही है।’ परिवार ने हमेशा साथ दिया।

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई नया विवाद नहीं, बल्कि उनका इमोशनल बयान है, जिसमें उन्होंने खुलकर बताया कि बार-बार विवादों में नाम आने से उन्हें कैसा महसूस होता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, एल्विश ने स्वीकार किया कि उन्हें इन विवादों से फर्क तो पड़ता है, लेकिन उन्होंने इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने कहा, “रोज सोचता हूं कि जो चीजें मैंने की ही नहीं हैं, उन पर भी सफाई देनी पड़ रही है।”

“क्या फेमस होना गुनाह है?” – एल्विश यादव की दिल की बात

बातचीत के दौरान एल्विश ने एक सवाल उठाया जो आज के समय में कई सोशल मीडिया स्टार्स और सेलेब्रिटीज के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा, “कभी-कभी सोचता हूं, इतना फेमस होना क्या गुनाह है? मुझसे भी ज्यादा फेमस लोग हैं, वो खुश हैं… मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है?” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वो अब इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते क्योंकि सोचने से भी कुछ नहीं बदलता।”सोचकर भी क्या हो जाएगा? तो अब सोचना ही छोड़ दिया है।”

also read:- इंडियाज़ गॉट टैलेंट 2025 ऑडिशन 20 जुलाई से दिल्ली में…

“समय से पहले मैच्योर हो गया हूं”

एल्विश यादव ने यह भी कहा कि हाल की घटनाओं ने उन्हें समय से पहले ही परिपक्व बना दिया है।
“शायद जो मैं चार साल बाद होता, वो अब हो गया हूं।”

यह बयान उन युवा फॉलोअर्स के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है जो सोशल मीडिया फेम की चकाचौंध में असलियत भूल जाते हैं।

परिवार का मजबूत सपोर्ट बना सहारा

एल्विश ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा है।
“मेरे माता-पिता खुश हैं कि मैं जो कर रहा हूं, उसमें सही हूं। लेकिन जब झूठे आरोप लगते हैं तो उन्हें दुख होता है।”

टीवी इंडस्ट्री में भी छा रहे हैं एल्विश

बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद एल्विश ने टीवी इंडस्ट्री में भी एंट्री कर ली है। वो MTV Roadies में गैंग लीडर की भूमिका निभा चुके हैं और अब वो Colors TV के नए शो Laughter Chefs में नजर आ रहे हैं। उनके चाहने वालों के लिए यह एक बड़ा मौका है उन्हें नए अवतार में देखने का।

For More English News: http://Newz24india.in

Related Articles

Back to top button