Select Page

‘जागो रे जागो यूपी के मतदाता’ गाने के जरिए पदमश्री मालिनी अवस्थी ने वोट डालने की अपील

‘जागो रे जागो यूपी के मतदाता’ गाने के जरिए पदमश्री मालिनी अवस्थी ने  वोट डालने की अपील

उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं, वहीं आम जनता से लेकर के प्रदेश की जानी मानी हस्तियां अपने मताधिकार का प्रयोग कर ने के लिए वोट डालने बूथ पर पहुंच रही हैं और इसी कड़ी में पदमश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी अपने परिवार संग मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला।
वोट डालने के बाद मालिनी अवस्थी ने एक खास अंदाज में उत्तर प्रदेश की जनता से वोट डालने के लिए अपील की, उन्होंने गाना गाते हुए लोगों से वोट डालने को कहा उनके द्वारा गाए गाने के बोल कुछ इस प्रकार थे…. “अरे जागो रे जागो देश के मतदाता अरे जागो रे जागो यूपी के मतदाता, जागो जागो बहनी और भौजी जागो रे जागो किसान और फौजी”
मालिनी अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत के माध्यम से यूपी के लोगों से कहा “मैं सभी से कहूंगी कि आप सभी बढ़-चढ़कर इस मतदान में हिस्सा लें हम सभी कई दिनों पहले से ही वोटिंग को लेकर उत्साहित रहते हैं हमारे परिवार कि तीन पीढियां एक साथ आज वोट डालने आए हैं”
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखीमपुर खीरी पीलीभीत सीतापुर हरदोई लखनऊ उन्नाव रायबरेली बांदा और फतेहपुर जिले के कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं इस चरण में कुल 2.12 करोड़ मतदाता क्षेत्र के 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं फिलहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 11:00 बजे तक 22% मतदान हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती ने भी आज सुबह लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला और मतदाताओं से अपील की कि वे सभी अपने मतदान का प्रयोग करें, एक एक वोट जरूरी है लोकतंत्र के लिए वोट जरूर डालें
बीजेपी नेता और रायबरेली सदन विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक पद के उम्मीदवार आदिति सिंह ने भी आज रायबरेली में बूथ पर जाकर वोट डाला मैंने कहा कि यहां अब कांग्रेस का कुछ नहीं बचा है इस इलाके को कांग्रेस का गण कहना बंद कीजिए मैं रायबरेली को हमेशा बीजेपी की ओर से सुरक्षित रखूंगी

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023