पाक PM इमरान खान ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुख, ट्विटर पर लिखी यह बात
देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया है. वह 92 साल की थी. पिछले दिनों लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थीं, जिसके बाद निमोनिया होने के चलते उनको 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली. ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर के निधन से पूरे भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी शोक की लहर दौड़ गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और नेपाल की राष्ट्रपति बिदिया देवी भंडारी समेत कई विदेशी नेताओं ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया है.
पाकिस्तान के पीएम इमरान ने ट्वीट कर जताया दुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया है. इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा कि लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया के एक महान गायक को खो दिया है. पूरी दुनिया लता मंगेशकर को जानती है. लता जी के गानों को सुनकर पूरी दुनिया के कई लोगों को सुकून मिलता था. वहीं, हमारे पड़ी मुल्क नेपाल की राष्टपति बिदिया देवी भंडारी ने ट्वीट में लिखा कि अपनी मधुर आवाज से कई नेपाली गीतों को सजा चुकीं प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर के निधन की मैं काफी खबर से दुखी हूं. उनके निधम से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. असाधारण प्रतिभा के धनी स्वर्गीय लता मंगेशकर को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.
PM मोदी ने स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर को रविवार शाम को श्रद्धांजलि अर्पित की
PM मोदी ने स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर को रविवार शाम को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका आज शाम यहां शिवाजी पार्क मैदान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिनका रविवार सुबह निधन हो गया और कहा कि भारत ने अपनी महान बेटी को खो दिया है.