मनोरंजनट्रेंडिंग

Panchayat 4 OTT Release Date Announced, सबसे महंगी सीरीज इस दिन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी

Panchayat 4 OTT Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज, “पंचायत 4” ने अपनी रिलीज डेट घोषित कर दी है।

Panchayat 4 OTT Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो ने “पंचायत” के प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। OTT प्लेटफॉर्म ने नए सीजन की रिलीज की तिथि घोषित की है। 2020 था सीरीज का जन्म वर्ष। आज इस सीरीज को पांच साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया कि ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई के दिन रिलीज होगी।

नया सीजन कब आएगा?

अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि चौथा सीजन ‘पंचायत’ 2 जुलाई को OTT पर प्रवेश करेगा। मेकर्स ने वादा किया है कि “पंचायत 4” में अधिक ड्रामा, ठहाके और भावुक मोमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो फैंस को फुलेरा की दुनिया से और अधिक करीब ले जाएगा।

पंचायत 4 की स्टार कास्ट

जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा ‘पंचायत 4’ में दिखाई देंगे। द वायरल फीवर (TVF) ने इसे बनाया है। चंदन कुमार ने कहानी लिखी है, जिसकी निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।

Panchayat 4 OTT Release Date Announced, सबसे महंगी सीरीज इस दिन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी

‘पंचायत 3’ की कहानी यहीं खत्म हुई।

‘पंचायत 3’ के अंत में दिखाया गया था कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है। फुलेरा गांव के लोग इसका इल्जाम विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर मढते हैं। ऐसे में सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और विधायक के लोगों के बीच भयंकर लड़ाई होती है। लड़ाई के बाद विधायक यह स्पष्ट करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। ऐसे में ‘पंचायत सीजन 4’ में पता लगेगा की आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई थी?

Related Articles

Back to top button