
पंकज त्रिपाठी ने बढ़ती टिकट की कीमतों को हिंदी फिल्मों की असफलता की वजह बताया। एक्टर का कहना है कि महंगे टिकट आम दर्शकों को थिएटर से दूर कर रहे हैं। जानिए क्या कहा उन्होंने।
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में सिनेमाघरों में दर्शकों की घटती संख्या और हिंदी फिल्मों की कमजोर कमाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि मूवी टिकटों की बढ़ती कीमतें आम दर्शकों के लिए एक बड़ी रुकावट बन रही हैं, और यही वजह है कि लोग थिएटर की जगह OTT प्लेटफॉर्म्स को तरजीह दे रहे हैं।
“टिकट बहुत महंगे हो गए हैं” – पंकज त्रिपाठी
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आए पंकज त्रिपाठी ने कहा,
“अगर एक आम परिवार सिनेमाघर में फिल्म देखने जाता है तो उसे सिर्फ टिकट ही नहीं, वहाँ का खाना-पीना भी बहुत महंगा पड़ता है। ऐसे में यह पूरा अनुभव काफी खर्चीला हो जाता है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे सिनेमाई कॉमर्स या बॉक्स ऑफिस गणित नहीं समझते, लेकिन कलाकार होने के नाते उन्हें लगता है कि समाधान जरूर निकलना चाहिए।
OTT प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता क्रेज
पंकज त्रिपाठी ने यह भी माना कि नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को एक सस्ता और आरामदायक विकल्प दे दिया है। जब घर बैठे बेहतर कंटेंट कम कीमत पर मिल रहा है, तो थिएटर जाना धीरे-धीरे गैरज़रूरी होता जा रहा है।
also read:- संगीता बिजलानी के पुणे फार्म हाउस में बड़ी चोरी, CCTV…
आमिर खान भी कर चुके हैं चिंता जाहिर
पंकज त्रिपाठी से पहले आमिर खान और अन्य कई फिल्ममेकर्स ने भी टिकट प्राइस को लेकर चिंता जताई थी। आमिर खान ने कहा था कि,
“अब एक बड़ी आबादी के लिए थिएटर जाकर फिल्म देखना मुश्किल होता जा रहा है। अगर कीमतें कम हों, तो ज्यादा लोग जुड़ पाएंगे।”
कर्नाटक सरकार ने उठाया ठोस कदम
इस समस्या को हल करने के लिए कर्नाटक सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया। राज्य में अब कोई भी सिनेमाघर 200 रुपये से ज्यादा में टिकट नहीं बेच सकता। इस कदम को फिल्म इंडस्ट्री से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
For More English News: http://newz24india.in