
Shikhar Dhawan और Aamir Khan दोनों ही अपनी नई प्रेमिका को लेकर चर्चा में रहे हैं। क्रिकेटर और सुपरस्टार आमिर खान दोनों अपने प्रेम का इजहार करने से नहीं चूक रहे हैं। सभी एक साथ नजर आ रहे एक चित्र हाल में वायरल हुआ है।
हाल ही में बॉलीवुड में Aamir Khan की नई प्रेमिका चर्चा में है, जबकि क्रिकेट जगत में तलाकशुदा क्रिकेटर Shikhar Dhawan की गुपचुप प्रेमिका चर्चा में है। वैसे दोनों का ही प्यार छिपाए नहीं छिपा और अब दोनों ने खुलकर इसके बारे में बात करनी शुरू कर दी है। जहां आमिर अब हर जगह अपनी नई लेडी लव गौरी स्प्रैट के साथ पहुंच रहे हैं, वहीं शिखर धवन के साथ भी उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड नजर आने लगी हैं। आमिर ने खुलकर अपने प्यार का ऐलान किया है, वहीं Shikhar Dhawan ने एक मीडिया कार्यक्रम में अपने प्यार को स्वीकार किया है। यदि आपको लगता है कि हम इनकी चर्चा क्यों कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि उनकी एक तस्वीर बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर फैल गई है। अपनी-अपनी फील्ड के दोनों ही दिग्गज एक साथ नजर आएं हैं और इस दौरान इनकी हसीन गर्लफ्रेंड्स भी इनके साथ ही थीं।
सोफी शाइन ने फोटो पोस्ट की
क्रिकेटर Shikhar Dhawan और उनकी कथित प्रेमिका सोफी शाइन ने आमिर खान और उनकी प्रेमिका गौरी स्प्रैट के साथ एक सुंदर शाम बिताई। इनके साथ आमिर खान का बेटा जुनैद खान भी दिखाई दिया। सोफी शाइन ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस वायरल फोटो को शेयर किया है। इस चित्र में पांचों लोग एक साथ कैमरे के सामने खड़े हैं। हमेशा की तरह, आमिर और गौरी तिरह की कैजुअल अटायर में दिखे। वहीं, शिखर ने ट्राउजर और टीशर्ट पहना। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ऑल ब्लैक लुक में काफी प्यारी लगीं। सोफी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘खूबसूरत शाम।’
लव बर्ड्स साथ नजर आ रहे
गौरी और आमिर खान को इस हफ्ते की शुरुआत में मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में पहली बार एक साथ देखा गया था। गौरी साड़ी पहने आमिर खान से हाथ मिलाया। आमिर भी पारंपरिक ड्रेस में दिखाई दिए। मा ली और शेन टेंग भी थे। दोनों ने मिलकर पोज दिया। इसके अलावा शिखर धवन भी लगातार अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। शिखर धवन हाल ही में एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे। इससे पहले दोनों एक शादी में भी साथ दिखे थे। दोनों के बीच प्यार की अफवाहें तब उड़ीं, जब दोनों एक साथ मैच देखने के लिए पहुंचे थे।