ट्रेंडिंग

प्लस साइज की करीना ने नेशनल ब्यूटी पेजेंट में जीता सबका दिल

दुनिया भर में होने वाले ब्यूटी पेजेंट मे पार्टिसिपेट करने वाले कॉन्टेस्टेंट का अब तक क्राइटेरिया होता था उनका फ‍िट और स्लिम फिगर। समय के साथ भले ही प्रतियोगिता से जुड़ी कई चीजों में बदलाव होते रहे हैं लेकिन कॉन्टेस्टेंट के लिए अब तक स्लिम होना ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट का क्राइटेरिया रहा है। लेकिन मिस अर्थ पोर्टो रिको 2022 मे इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला। ये बदलाव शायद ब्यूटी पेजेंट कॉन्टेस्ट मे बदलाव का पहला कदम हो।

मिस अर्थ पोर्टो रिको 2022 का फि‍नाले 30 जनवरी 2022 को आयोजित हुआ। जिसमें देशभर से कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया। इनमें से एक करीना मैरी जो ,गुवानाबो को रिप्रेजेंट कर रही थी, प्‍लस साइज  मॉडल है। पेशे से मॉडल ये हसीना कई ब्रांड्स और डिजाइनर के लिए माॅडलिंग कर चुकी है। इनका पार्टीसीपेशन इसलिए खास था क्योंकि वे बाकी सभी प्रतिभागियों से बेहद अलग थी और इसी ने उन्हें इतिहास रचने में मदद की। दरअसल करीना अब तक के मिस अर्थ पोर्टो रीको के इतिहास की पहली ऐसी कंटेस्टेंट बनीं जो प्लस साइज मॉडल

बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज

करीना इस साइज को अपनी वीकनेस नही स्ट्रेंथ समझती है। मैं बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज देना चाहती हूं, जिसमें वे कामयाब भी हुई। वे कहती हैं मेरा हमेशा से जो लक्ष्य रहा है और आगे भी रहेगा, वो दूसरों कीी  जिंदगी में बदलाव लाना है। आज मैं खुश और संतुष्ट महसूस करती हूँ कि मेरा संदेश लोगों तक पहुँच रहा है। लोग अक्सर अपने साइज को लेकर कॉन्शस रहते है। इस कॉन्टेस्ट में भाग लेकर उन्होंने न सिर्फ अपने कॉन्फिडेंस को दर्शाया  बल्‍कि प्‍लस साइज लोगों को मैसेज भी दिया है कि प्‍लस साइज मैटर नहीं करता है।‍

मेरे कर्व मेरी स्ट्रेन्‍थ

नेशनल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली प्‍लस साइज मॉडल करीना अपने साइज को लेकर गर्व महसूस करती हैं। करीना ने जब से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की घोषणा की थी तब से ही वो चर्चाओं में बनी हुई थी। वे कहती हैं ‘मेरे कर्व ना तो मुझे परिभाषित करते हैं और न ही मेरी सीमा को तय करते हैं बल्कि ये मुझे सबसे अलग बनाते हैं’ । एक रिपोर्ट के अनुसार करीना ने अपने पार्टिसिपेशन को लेकर कहा था कि मैंने जिस  दिन से  पेंजेंट में हिस्सा लेने के बारे में निर्णय किया मुझे एहसास हुआ कि, ये मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। लड़कियां, महिलाएं और हर शख्स जो खुद के साइज को  लेकर जो महसूस करतेे  है, मेरा मकसद  उन्हें ये एहसास करवाने में मदद करना  है कि वे वैसे ही बेहद खास है। मुझे सबसे जितना सपोर्ट और आभार मिला वह मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं जो कर रही है वो काफी महत्व रखता है। मैं कभी भी जागरूकता दया और प्यार का संदेश देना नहीं छोडूंगी।

हालांकि करीना ये प्रतियोगिता जीत नहीं पाई लेकिन उन्होंने सबका दिल जरूर जीत लिया और बॉडी पॉजिटिविटी का जो मैसेज वे देना चाहती थी उसमें वे सफल हुई।

Related Articles

Back to top button