CM Nitish ने PM Modi से की मुलाकात, क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है? लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले इस बैठक का महत्व समझें
CM Nitish meets PM Modi:
CM Nitish Kumar अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन शाम 7 बजे PM Modi से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. समझा जाता है कि CM Nitish Kumar ने बिहार, लोकसभा चुनाव परिणाम और आने वाली सरकार जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए PM Modi से मुलाकात की है. भारतीय PM Modi औरCM Nitish Kumar की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
लोकसभा चुनाव के सभी चरण खत्म होने के बाद और कल वोटों की गिनती से एक दिन पहले इस बैठक के मायने समझना भी जरूरी है. सूत्रों के मुताबिक,PM Narendra Modi और CM Nitish Kumar के बीच मुलाकात के दौरान दोनों ने बिहार के बाहर के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सुबह 7.11.30 बजे PM Narendra Modi से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. PM से मुलाकात के बाद CM Nitish Kumar शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह के आवास 6 ए, कृष्णा मेनन मार्ग जाएंगे.
क्या आप इस मुलाकात का महत्व समझते हैं
CM Nitish Kumar के PM से मुलाकात के कई मायने हैं. उदाहरण के लिए, लोकसभा चुनाव खत्म हो गए और मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले हमारी बैठक हुई। बिहार समेत देशभर में एनडीए की सीटों का आकलन किया जा सकता है. सरकार बनने पर जेडीयू की कैबिनेट में क्या भूमिका होगी? भविष्य में दोनों सरकारों को किस प्रकार सहयोग करना चाहिए? वहीं, बीजेपी नीतीश कुमार को नाराज नहीं करना चाहती. पिछली बार Nitish Kumar ने एक कैबिनेट मंत्री के सांकेतिक प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. बाद में कैबिनेट विस्तार में आरसीपी सिंह जेडीयू कोटे से मंत्री बने. ऐसे में आज की बैठक काफी अहम है.
सीएम आज पटना लौटेंगे
आपको बता दें कि Nitish Kumar गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आज रात दिल्ली से पटना लौटेंगे. PM Modi के साथ बैठक में जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और CM Nitish भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती कल होगी. इससे पहले Nitish Kumar की PM Modi से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी.