भारतराज्य

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस ने जनरल रावत को कहा था ‘सड़क का गुंडा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती थी और अब चुनाव में लाभ पाने के लिए उन्हीं के नाम का इस्तेमाल कर रही है!
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा एक सजग प्रहरी की भांति हमारे देश की रक्षा की। आज पौड़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं उन्होंने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोग न केवल पहाड़ जैसे साहस रखते हैं बल्कि हिमालय जैसे ऊंची सोच भी रखते हैं”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा “मेरे मन में एक गहरी तकलीफ भी है, मुझे जिक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि कांग्रेस अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कटआउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर जनता से वोट मांग रही है, कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक भी जा सकता है मुझे विश्वास नहीं होता”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज अगर वोट के लिए यह लोग जनरल बिपिन रावत के नाम का सियासी इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो उन्हें जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के लोगों की बनती है। इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी और इसी कांग्रेस पार्टी के नेता ने विपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह दिया था यह है देश के महान सैनिकों के लिए कांग्रेस पार्टी के इन नेताओं की नफरत
उत्तराखंड के लोगों को आगे संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि उत्तराखंड के लोग कभी नहीं भूल सकते सेना को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या रवैया राम जब भारत के वीरो ने आतंकी अड्डों पर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो यह लोग कुलटा सेना पर ही सवाल उठा रहे थे दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बकायदा टीवी पर आकर सेना से इस स्ट्राइक के सबूत तक मांग डाले थे।

Related Articles

Back to top button