मनोरंजन

अल्लू, प्रभास और महेश बाबू से लेकर साउथ के इन सूपर स्टार्स के हायर क्वालिफिकेशन कर देगी आपको हैरान

यह कहना गलत नहीं होगा कि बाॅलीवुड पर साउथ की फिल्मों का पूरी तरह बोलबाला है। अधिकतर साउथ की फिल्में हो या फिर कोई करेक्टर हर किसी का जादू बाॅलीवुड इंडस्ट्री में देखने को मिलता है। हालिया रिलीज हुई साउथ की फिल्म पुष्पा द राइज का ही ले लीजिए जिसने ब्लाॅकबस्टर का कमाल दिखाया। फिल्म के हिरो अल्लू अर्जुन ने जितनी बेमिसाल इस फिल्म में एक्टिंग की है उसका अंदाजा तो फिल्म को देखने के बाद लग ही गया होगा। पर इन सब के पिछे क्या आप जानते हैं कि वह कितनी कड़ी मेहनत और उनका ज्ञान है। जी हां, ज्ञान नहीं तो सम्मान नहीं। बिलकुल इन साउथ के सूपरस्टार का बोलबाला ऐसे ही नहीं पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इन सबके पीछे है इनकी कड़ी मेहनत और पढ़ाई है। क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि इन साउथ के टाॅप एक्टर्स ने कहां कहां से और कहां तक अपनी डिग्री हासिल की है! तो आज हम आपको बताते हैं इपन टाॅप एक्टर्स की क्वालिफिकेशन।

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने चेन्नई के सेंट पैट्रिक्स स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से बीबीए. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है।

विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने अनंतपुर के सत्य साईं हायर सेकेंडरी स्कूल और हैदराबाद के लिटिल फ़्लॉवर जूनियर कॉलेज से स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद, इन्होंने हैदराबाद के बद्रुका कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया है।

प्रभास
​​प्रभास ने भीमावरम के डीएनआर स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से बीटेक किया है। इसके अलावा प्रभास विशाखापट्टनम के सत्यानंद फिल्म संस्थान के पूर्व छात्र भी हैं।

महेश बाबू
​महेश बाबू सबसे महंगे तेलुगू स्टार हैं। इन्होंने चेन्नई के सेंट बेड्स के एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है। इनके साथ इस स्कूल में अभिनेता कार्थी भी पढ़ें हैं। इसके बाद महेश बाबू ने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है।

विजय
विजय ने शुरुआती पढ़ाई कोडंबक्कम के फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी से की। इसके बाद विरुगाम्बक्कम के बाललोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में एडमिशन लिया। इन्होंने अपना ग्रेजुएशन लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशंस में किया है।

नागा चैतन्या
तेलुगु एक्टर नागा चैतन्या सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन और लक्ष्मी दग्गुबती के बेटे हैं। नागा चैतन्या ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई के पद्म शेषाद्री बाला भवन और एएमएम स्कूल से की है। इसके बाद इन्होंने हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है।

कार्थी
कार्थी ने अपनी प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूली पढ़ाई चेन्नई के पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। इसके बाद कार्थी ने चेन्नई के क्रिसेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया और हायर स्टडी के लिए स्कॉलरशिप मिलने पर यूनाइटेड स्टेट चले गए, जहां पर इन्होंने न्यूयॉर्क के बिंघमटन विश्वविद्यालय से औद्योगिक इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ़ साइंस की उपाधि प्राप्त की।

धनुष
तमिल एक्टर धनुष ने थाई साथिया मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल सालिग्रामम से किंडरगार्टन से एसएसएलसी में पढ़ाई की। इसके बाद सेंट जॉन्स मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल अलवरथिरुनगर और चेन्नई के वडापलानी में जेआरके मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में एडमिशन ले लिया। इन्होंने मदुरै कामराज विश्वविद्यालय से डिस्टेंस लर्निंग के जरिए कंप्यूटर एप्लीकेशन दूरस्थ शिक्षा में ग्रेजुएशन किया है।

पृथ्वीराज सुकुमारन
मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने चेन्नई के टी नगर के श्राइन वेलंकन्नी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कुन्नूर के सेंट जोसेफ बॉयज स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद ये परिवार के साथ केरल शिफ़्ट हो गए। वहां पर इन्होंने पेरुंथन्नी के एनएसएस पब्लिक स्कूल से आगे की पढ़ाई की। फिर पूजापुरा के सेंट मैरी रेजिडेंशियल सेंट्रल स्कूल से भी पढ़ाई की। पृथ्वीराज ने ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया यूनिवर्सिटी से सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री हासिल की है।

दुलकर सलमान
दुलकर सलमान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोच्चि के वायटिली में टोक.एच पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई चेन्नई के शिष्य स्कूल में पूरी की। फिर अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट से ग्रेजुएट किया।

सूर्या
सूर्या तमिल सिनेमा के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक हैं। इन्होंने चेन्नई के पद्म शेषाद्री बाला भवन स्कूल और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है और चेन्नई के लोयोला कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

रवि तेजा
तेलुगु एक्टर रवि तेजा ने अपनी स्कूली पढ़ाई जयपुर, दिल्ली, मुंबई और भोपाल में की है। इसके बाद, इन्होंने विजयवाड़ा के सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks