
फिल्म हीरो, घायल, आदमी खिलौना है के अलावा सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ की रिलीज हुए लगभग 28 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म मीनाक्षी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इसके साथ ही फिल्म दामिनी के बाद मीनाक्षी ने कई हिट फिल्में भी दी, लेकिन अचानक ना जानें क्या हुआ मिनाक्षी फिल्मी दुनिया से गायब हो गई।
मात्र 17 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने वाली मिनाक्षी ने आखिर ऐसा क्यूं किया, कोई कहता है कि उन्होंने शादी के बाद फिल्में छोड़ी, तो किसी का कहना है कि उन्हें किसी बात का खौफ सता रहा था। लेकिन सच्चाई क्या है ये तो वही जानें। लेकिन अब अचानक से इतने सालों बाद सुनने में आ रहा है कि वो फिर से एक बार बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती है।
इतने सालों बाद मिनाक्षी शेषाद्रि की ये तस्वीर वायरल हो रही है। उन्होंने अपने इस नए लुक से फैन्स को चौंका दिया है।