भारतराज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यूक्रेन से सभी भारतीयों को लाया जाएगा सुरक्षित

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोनभद्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं।ऑपरेशन गंगा के तहत कई हज़ार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है। मैं आज देश के लोगों को भी ये विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोरकसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मज़ाक उड़ाते हों, भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों। वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते। इन घोर परिवारवादियों ने कदमकदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये अपमान यूपी के लोगों का अपमान है। आज़ादी के बाद इन लोगों को जबजब सरकार बनाने का मौका मिला इन्होंने आपको पीछे रखने का काम किया, ऐसे लोगों को कभी माफ मतह करना।

यह भी पढ़ेंः- Virat Kohli के 100th Test Match को ग्राउंड में देख सकेंगे दर्शक, जानिए बीसीसीआई ने क्‍या कहा ?

परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के ही गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आपका एकएक वोट नई ऊर्जा देगा। आपका एकएक वोट उन घोर परिवारवादियों को भी करारा जवाब देगा, जिन्होंने इस क्षेत्र को इतने दशकों तक विकास से वंचित रखा। परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे। ये पहचान बदलने वालों को सजा देने का ये मौका है। आपको वोट देकर सजा देनी है. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग इतने असंवेदनशील हैं कि दिव्यांग, वृद्ध और असहाय की पेंशन का पैसा भी खा जाते थे। आज भी इन लोगों की सोच वही है। इन लोगों की नजर आपके विकास के लिए आए हुए पैसों पर है। इसलिए आपको इन परिवारवादियों से सावधान रहना बहुत जरूरी है।

Related Articles

Back to top button