भारत

BRICS summit के लिए प्रधानमंत्री का रूस यात्रा हेतु प्रस्थान वक्तव्य

16th BRICS summit:-

मैं 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) में भाग लेने के लिए रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आज कज़ान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहा हूं।

BRICS summit: भारत ब्रिक्स के भीतर घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है। ब्रिक्‍स वैश्विक विकास एजेंडा, बेहतर बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने आदि से संबंधित मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। पिछले साल नए सदस्यों को जोड़ने के साथ ब्रिक्स के विस्तार ने वैश्विक भलाई के लिए इसकी समावेशिता और एजेंडे को जोड़ा है।

जुलाई 2024 में मॉस्को में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन के आधार पर, कज़ान की मेरी यात्रा भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।

मैं ब्रिक्स के अन्य नेताओं से भी मिलने की आशा करता हूं।

Source: https://pib.gov.in

Related Articles

Back to top button