हरियाणा पर्यटन निगम: 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला
हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन ने कहा कि 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला बेहतरीन तरीके से आयोजित किया जाएगा। 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाले मेले की तैयारियों को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं।
श्रीमती कला रामचंद्रन ने प्रशासनिक अधिकारियों से 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की तैयारियों पर चर्चा की। उपायुक्त श्री विक्रम सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हरियाणा पर्यटन निगम के प्रधान सचिव ने बताया कि सूरजकुंड मेला डिजिटल हो गया है। पहली बार स्टॉल में ऑनलाइन बुकिंग की गई है। पूर्ण पारदर्शिता के साथ, सूरजकुंड का शिल्प मेला पर्यटन क्षेत्र में आम लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है। सूरजकुंड मेला डॉट कॉम डॉट इन पर मेले से जुड़े हर मुद्दे का पता लगाया जाएगा।
उनका कहना था कि इस बार 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में उड़ीसा और मध्यप्रदेश थीम राज्य हैं, जिसमें बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड देश भागीदार हैं और नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है। साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा। उन्होंने बताया कि मेला मैदान में आने वाले लाखों आगन्तुकों को थीम स्टेट मध्य प्रदेश व उड़ीसा, बिम्सटेक देशों के साथ-साथ अनेक देशों के कलाकार, बुनकर, शिल्पकार मेले में भागीदारी करेंगे, जबकि देश के अनेक राज्यों के पारंपरिक व लजीज व्यजनों का आनंद आमजन ले सकेंगे।
श्रीमती कला रामचंद्रन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेला परिसर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और काम को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।