कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को अपने एक बयान में ये कहा, “कोई महिला क्या पहनेगी क्या नही, यह तय करने का अधिकार किसी को भी नहीं है”. लखनऊ में हुए एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रियंका गांधी से हिजाब विवाद (Hijab Row) को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये एक महिला का अधिकार है, वह बिकिनी पहनना चाहे, हिजाब पहनना चाहे, वह घूंघट लेना चाहे, वह साड़ी पहने या जींस पहनना चाहे. इसमें किसी भी तरह से कोई राजनीति की बात नहीं है और ना ही होनी चाहिए
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि किसी को कोई अधिकार नहीं कि वह किसी महिला से कहे कि तुम यह पहनो या मत पहनो. प्रियंका ने उनसे सवाल पूछ रहे एक पत्रकार से कहा कि मैं आपसे कहूं कि आप अपना स्कार्फ निकालिये तो इस पर उस पत्रकार ने कहा कि वह सभी संवाददाता सम्मेलन में हैं स्कूल में नहीं. इस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा मुझे आप से आपका स्कार्फ निकालने को कहने का कोई अधिकार नहीं है. उसी तरह से किसी को यह अधिकार भी नहीं है कि वह तय करे कि कोई महिला क्या पहनेगी या नहीं पहनेगी.
इससे पहले, प्रियंका गांधी ने इसी मुद्दे पर “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” हैशटैग से ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी थीं उन्होेने लिखा, “चाहे वह बिकनी (Bikini) हो या घूंघट हो, जींस (jeans) हो या हिजाब (hijab), यह फैसला लेने का का अधिकार महिलाओं का ही है कि वे क्या पहनना चाहती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान देता है. महिलाओं का उत्पीड़न बंद किया जाए. कर्नाटक (Karnataka)के कुछ शिक्षण संस्थानों (education institutions)में पिछ्ले कुछ दिनों में ‘हिजाब’ (Hijab) के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन हुए हैं. कुछ मुस्लिम समुदाय और हिंदू समुदायों के बीच इस विवाद के कारण आपसी असहमति भी देखने को मिलीं। इस विवाद के बीच राज्य सरकार ने प्रदेश में अगले तीन दिन तक स्कूल और कॉलेज (school and colleges )में अवकाश की घोषणा की है.