राज्यपंजाब

पंजाब में शिक्षा में बड़ा बदलाव: कक्षा 11 में अब पढ़ाई जाएगी Entrepreneurship, 2.68 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा

पंजाब में शिक्षा में बड़ा बदलाव: पंजाब ने कक्षा 11 के पाठ्यक्रम में उद्यमिता (Entrepreneurship) को शामिल कर 2.68 लाख छात्रों को स्टार्टअप और बिजनेस स्किल्स सिखाने की शुरुआत की।

पंजाब में शिक्षा में बड़ा बदलाव: पंजाब ने स्कूल शिक्षा में एक अनोखा कदम उठाते हुए कक्षा 11 के पाठ्यक्रम में उद्यमिता (Entrepreneurship) को मुख्य विषय के तौर पर शामिल किया है। यह भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां छात्रों को व्यवसाय शुरू करने और स्टार्टअप की समझ विकसित करने का मौका मिलेगा। इस पहल से लगभग 2.68 लाख से अधिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र लाभान्वित होंगे।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और मनीष सिसोदिया की बड़ी घोषणा

29 अगस्त 2025 को पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आप के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कक्षा 11 में उद्यमिता विषय को शामिल करने की घोषणा की। यह नया विषय शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से पूरे पंजाब के 3,840 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लागू होगा।

क्यों जरूरी है उद्यमिता की पढ़ाई?

पंजाब सरकार का उद्देश्य है कि छात्र केवल नौकरी खोजने वाले न बनें, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों में नवाचार, क्रिएटिव सोच और बिजनेस माइंडसेट को बढ़ावा दिया जाएगा। विद्यार्थी टीम बनाकर बिजनेस आइडिया तैयार करेंगे, प्रोटोटाइप बनाएंगे, सीड फंडिंग जुटाने का प्रयास करेंगे और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट में लॉन्च करने का अनुभव हासिल करेंगे।

Also Read: Cm-bhagwant-mann-inspects-flood-relief-rescue-operations-hoshiarpur

अनुभव और प्रोजेक्ट आधारित सिलेबस, कम होगा परीक्षा का बोझ

उद्यमिता विषय का सिलेबस पूरी तरह प्रोजेक्ट वर्क और अनुभव पर आधारित होगा। छात्रों का मूल्यांकन पारंपरिक परीक्षा के बजाय स्कूल स्तर पर, आत्म-मूल्यांकन, सहपाठी मूल्यांकन और शिक्षक मार्गदर्शन के जरिए होगा। हर साल इस विषय के लिए कुल 18 पीरियड होंगे, जिनमें 3 थ्योरी और 15 प्रोजेक्ट वर्क के लिए होंगे। इससे पढ़ाई और भी अधिक रुचिकर और उपयोगी बनेगी।

पंजाब की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा लाभ

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यदि इस कार्यक्रम से 10 प्रतिशत छात्र भी सफल उद्यमी बनते हैं, तो यह राज्य की अर्थव्यवस्था में सालाना 300 से 400 करोड़ रुपये की नई आर्थिक गतिविधियों को जन्म देगा। यह पहल छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ पंजाब की समृद्धि में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button