राज्यपंजाब

पंजाब बाढ़ एडवाइजरी: पंजाब में बाढ़ के दौरान बीमारियों का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी – जानें क्या बरतें सावधानी

पंजाब बाढ़ एडवाइजरी: पंजाब में बाढ़ के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अहम एडवाइजरी। पानी जनित बीमारियों से बचने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जरूरी सावधानियों और तुरंत रिपोर्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।

पंजाब बाढ़ एडवाइजरी: राज्य में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के चलते स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने लोगों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने पानी जनित रोगों और संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनता से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

बाढ़ के दौरान फैल सकती हैं ये बीमारियां

सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने जानकारी दी कि बारिश और बाढ़ के समय डायरिया (दस्त), टाइफाइड, पीलिया (हैपेटाइटिस A/E), हैजा, त्वचा संक्रमण, और सांप के काटने जैसी घटनाएं आम हो सकती हैं। इनसे बचने के लिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।

Also Read: पंजाब सरकार की नई पहल: ‘अपणा पिंड – अपना बाग़’ मुहिम से गांवों में लगेगें फलदार पौधों के बाग, 9 जिलों से होगी शुरुआत

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी: करें इन निर्देशों का पालन

  • पानी को उबालकर या फिल्टर करके ही पिएं

  • भोजन को ढककर रखें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें

  • खाना बनाने और खाने से पहले, शौच के बाद और बाहर से आने पर साबुन से हाथ धोएं

  • बुखार, उल्टी या दस्त की स्थिति में तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सा शिविर में जाएं

  • त्वचा संक्रमण से बचने के लिए रबर के जूते और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें

  • मच्छरों से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें

  • सांप के काटने की घटना में देरी न करें, तुरंत अस्पताल पहुंचें

संक्रमण के मामलों की सूचना तुरंत दें

जिला एपीडिमोलॉजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह ने कहा कि यदि किसी भी स्थान पर तीन या उससे अधिक लोग एक ही संक्रमण से प्रभावित पाए जाएं, तो इसकी तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि समय रहते रोकथाम की जा सके।

24×7 हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम सक्रिय

स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किए हैं, जहां से 24 घंटे सहायता ली जा सकती है। सिविल सर्जन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी बीमारी के लक्षण को नजरअंदाज़ न करें और केवल सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों से ही इलाज करवाएं।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button