पंजाब सरकार के आदेशों के तहत आज, 13 सितंबर से अजनाला, रमदास, लोपोके और बाबा बकाला साहिब में बाढ़ से प्रभावित फसलों की गिरदावरी का काम शुरू किया जाएगा। पंजाब सरकार ने इस कार्य को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला प्रशासन के मुताबिक, जिन किसानों की फसलें 26 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक प्रभावित हुई हैं, उन्हें 10,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलेगा। वहीं, जिनकी फसलें 76 से 100 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई हैं, उन्हें 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अमृतसर के जिला माल अफसर, नवकीरत सिंह रंधावा ने बताया कि जिले के 196 गांवों में 67,000 एकड़ से ज्यादा फसलें प्रभावित हुई हैं। इस गिरदावरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सभी पटवार सर्किलों के पटवारियों, नायब तहसीलदारों और तहसीलदारों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
मकान और पशु क्षति का मूल्यांकन
बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों का मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी और अन्य तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा, जबकि पशुओं की क्षति की जांच पशुपालन विभाग द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने दौरा किया और कई गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने बोट के जरिए मोतला, नेपाल, शाहपुर, नंगल और भिंडीसैदा गांवों का जायजा लिया।
also read: बाढ़ में मान सरकार बनी गर्वभती महिलाओं की ढाल: हर माँ और…
सेना और बी.एस.एफ. के जवानों की सराहना
राज्यमंत्री ने इस दौरान भारतीय सेना और बी.एस.एफ. के जवानों की सराहना की, जो बाढ़ राहत कार्यों में लगातार जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य पंजाब में खुशहाली लाना है और इस संकट के समय में सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। बाढ़ के कारण पंजाब में जो भी कठिनाई उत्पन्न हुई है, उसका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।”
दिव्यांगों के लिए राहत सामग्री वितरण
बाढ़ से प्रभावित दिव्यांग व्यक्तियों को राहत सामग्री मुहैया कराने के लिए प्रशासन घर-घर जाकर उन्हें सहायता प्रदान कर रहा है। रैड क्रॉस के सचिव सैमसन मसीह ने बताया कि घोनेवाला और माछीवाला जैसे इलाकों में दिव्यांगों को राहत सामग्री वितरित की गई है।
बी.एस.एफ. द्वारा मेडिकल कैंप
बी.एस.एफ. के डी.आई.जी. जसविंदर विरदी ने अजनाला और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से घिरी बी.एस.एफ. चौकियों का निरीक्षण भी किया और राहत कार्यों में जुटे अधिकारियों का उत्साह बढ़ाया। बी.एस.एफ. के जवान बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैंप भी लगा रहे हैं और लगातार सहायता प्रदान कर रहे हैं।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



