
Priyanka Chopra ने अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘Heads of State‘ का बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका दमदार एक्शन और मस्तीभरा अंदाज़ देखने को मिला। फिल्म 2 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहराने वाली ग्लोबल आइकन Priyanka Chopra ने अपनी हालिया हॉलीवुड फिल्म ‘Heads of State’ का एक दमदार बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रियंका जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं और साथ ही सेट पर मस्ती का तड़का भी लगाती दिख रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा – “इसे घर पर ट्राय न करें।”
Priyanka Chopra (Heads of State) दमदार एक्शन और सेट की मस्ती
इस वीडियो में प्रियंका फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग करती दिखाई दे रही हैं। एक सीन में वह दरवाजे पर जोर से लात मारती हैं, जिससे वह टूट जाता है। दूसरे सीन में वह बंदूक चलाते हुए दिखती हैं, वहीं कुछ हिस्सों में थकावट के बावजूद फिर से एनर्जी के साथ परफॉर्म करती हैं। इसके अलावा प्रियंका डांडिया खेलती भी नजर आती हैं, जिससे सेट पर उनकी मस्ती और एनर्जी साफ झलकती है।
READ:-Ram Kapoor ने बताया अमीर बनने का सीक्रेट; मेहनत से लेकर…
फैंस हुए दीवाने
वीडियो पोस्ट करते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा – “आपकी एनर्जी गजब है मैम”, तो किसी ने कहा – “आपसे बहुत मोटिवेशन मिलता है”। वहीं एक फैन ने लिखा – “हॉलीवुड के सेट पर डांडिया – प्रियंका ही कर सकती हैं।” प्रियंका का ये अंदाज उनके देसीपन और ग्लोबल स्टारडम का शानदार मेल है।
View this post on Instagram
फिल्म ‘Heads of State’ की कहानी
Priyanka Chopra की फिल्म ‘Heads of State’ 2 जुलाई 2025 को ग्लोबली रिलीज हो चुकी है और भारत में यह Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अमेरिका और यूके के नेताओं की एक रोमांचक और मजेदार कहानी को दिखाया गया है।
इस फिल्म में प्रियंका के साथ जॉन सीना, इदरीस एल्बा और जैक क्विड जैसे बड़े हॉलीवुड स्टार्स नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन इल्या नैशुल्लर ने किया है, जो पहले भी कई एक्शन फिल्मों में अपनी यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।