राज्यपंजाब

Punjab News: CM Maan के खन्ना दौरे की तैयारी तेज

Punjab News: शहीद करनैल सिंह की बरसी पर कार्यक्रम छावनी बना ईसडू

Punjab News: 15 अगस्त को पंजाब के खन्ना में सीएम मान के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई है। CM Bhagwant Maan यहां गांव ईसडू आएंगे। यह गांव गोवा के महान आजादी के शहीद करनैल सिंह का पैतृक स्थान है। गांव में हर साल 15 अगस्त को राज्य स्तरीय शहीदी समारोह होता है। CM मान शहीद की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उनका सम्मान करेंगे। शहीद की पत्नी को भी सम्मान मिलेगा।

आपको बता दें कि इन दिनों गांव पुलिस छावनी में तब्दील होना शुरू हो गया है। यहां हर दिन कोई अधिकारी सुरक्षा प्रबंधों को देखने आता है। लुधियाना रेंज की डीआईजी धनप्रीत कौर ने कल रात सुरक्षा की निगरानी की।

ईसडू में अनाज मंडी में हेलीपैड बनेगा

अनाज मंडी ईसडू में हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां CM Bhagwant Maan हेलीकॉप्टर से आएंगे। शहीद की प्रतिमा करीब 200 मीटर दूर है। मुख्यमंत्री की गाड़ी हेलीपैड से वहां जाएगी और श्रद्धांजलि देने के बाद वापस जाएगी। CM आने से पहले सुरक्षा प्रबंधों की जांच की गई थी।

डीआईजी धनप्रीत कौर और एसएसपी खन्ना अश्विनी गोत्याल ने हेलीपैड से शहीद के बुत तक मार्ग का निरीक्षण किया। प्रत्येक जगह सुरक्षाकर्मी होंगे। किसी को इस मार्ग पर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है।

 

 

Related Articles

Back to top button