भारत

पंजाब : वोटिंग से पहले हत्या कर दहशत फैलाने की थी कोशिश, चार उग्रवादी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने 4 खालिस्तान समर्थक उग्रवादी जो कि देशद्रोही गतिविधियों में लिफ्ट थे को मुहाना थाना क्षेत्र के पास जुआ गांव से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक AK-47 सहित कई विदेशी हथियार और कारतूस भी बरामद हुआ।

पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी से मिली जानकारी के बिनाह पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में बैठे आतंकियों से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क में बने रहते थे फिलहाल इनके अन्य साथियों और हथियारों की खोज में पुलिस की छापेमारी लगातार चल रही है, इंटेलिजेंस एजेंसी और पंजाब पुलिस की टीम भी देर रात तक सोनीपत आएगी।

आपको बता दें की इंटेलिजेंस एजेंसियों और पंजाब पुलिस से सोनीपत एसपी (SP सोनीपत) को यह सूचना मिली कि देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त कुछ खालिस्तानी उग्रवादी सोनीपत में है और वे पंजाब का माहौल खराब करने के लिए विदेश में बैठे आतंकियों के इशारे पर लोगों के टारगेटेड किलिंग को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद एसपी राहुल शर्मा ने इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सीआईए-वन और साइबर सेल को दी।

सीआईए-वन को इन उग्रवादियों की लोकेशन जुआ गांव में एक शातिर अपराधी सागर उर्फ बिन्नी के घर की मिली, जिस पर सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेंद्र सिंह ने कल यानी शनिवार को दोपहर के समय अपनी टीम के साथ कार्रवाई की और उस मकान को गुप्त रूप से घेर लिया फिर कुछ ही देर में मुहाना पुलिस भी कोर्ट से सर्च वारंट लेकर उसी जगह पहुंची और पुलिस घर के अंदर दाखिल हो घर में तलाशी के दौरान नीचे के कमरे में एक युवक सुनील उर्फ पहलवान और सीढ़ियों पर जतिन उर्फ राकेश को पकड़ा गया दोनों के ही पास से 11 विदेशी पिस्टल मैगजीन व जिंदा कारतूस बरामद पुलिस जब पहली मंजिल पर गई तो वहां एक कमरे में सागर और अपनी मिला जिसके पास से अवैध हथियार मैगजीन बरामद की गई वहीं इसी कमरे के बेड पर तकिए के नीचे से एक एक और उन चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए पूछताछ के बाद पुलिस ने देर रात के चौथे साथी सुरेंद्र उर्फ सोनू निवासी मल्हामाजरा को भी विदेशी पिस्तौल और कई कारतूस के साथ गिरफ्तार किया वह फिलहाल राजपुर में रह रहा था।

एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि सागर उस दिन में एक बहुत शातिर अपराधी है और उस पर कई गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है उसने गांव जुआ के ही अपने साथ ही है जतिन, सुनील और राजपुरा के सुरेंद्र को साथिया यह पाकिस्तान के आतंकी लखबीर सिंह रोड कनाडा में शरण लिए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप सिंह डाला इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में रह रहे आतंकी गुरजंट सिंह उर्फ जनता के संपर्क में थे यह सभी आतंकी खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के लिए काम कर रहे हैं इंटरनेट मीडिया के जरिए मिले संदेश के बाद इन तीनों उग्रवादियों ने पंजाब को अस्थिर करने के लिए टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे थे पिछले साल दिसंबर 2021 में इन्होंने पंजाब के मोरिंडा थाना क्षेत्र के गांव उधमपुर के एक व्यक्ति अवतार सिंह की हत्या हुई थी और शनिवार रात को भी पंजाब के मोहाली में एक नामचीन हस्ती की हत्या कर शव फैलाने की साजिश रच रहे थे पुलिस ने इन उग्रवादियों के खिलाफ मुहाना थाना में ही यूएपीए की धारा 16 17 18 19 20 21 21 बी और आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button