राज्यपंजाब

पंजाब विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रताप बाजवा के बीच तीखी नोकझोंक, सीएम ने दी पंजाबी सीखने की नसीहत

पंजाब विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस हुई। सीएम ने दी पंजाबी सीखने की नसीहत, विपक्ष ने किया हंगामा।

पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान और विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। जैसे ही मुख्यमंत्री मान ने अपना भाषण शुरू किया, कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया, जिससे सदन का माहौल गर्मा गया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान का करारा तंज

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष के नेता बाजवा पर तंज कसते हुए कहा, “बाजवा साहिब ने जिस शिक्षा प्रणाली से पढ़ाई की है, उसमें शायद पंजाबी की कहावतें नहीं सिखाई जातीं, इसलिए उन्हें कहावतें समझ नहीं आतीं।”

Also Read: https://newz24india.com/fir-against-two-cabinet-ministers-of-punjab-in-chandigarh-cyber-cell/

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरोप लगाया कि बाजवा बार-बार हर मुद्दे को धर्म से जोड़ देते हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि “पंजाबी कहावतों को अब बाजवा साहिब के हिसाब से नहीं बदला जाएगा।” साथ ही मान ने उन्हें “पंजाबी पढ़कर सदन में आने” की सलाह भी दी।

सदन में हंगामा और बहिर्गमन की धमकी

मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणियों के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, “बाजवा साहब बाहर जाने की तैयारी में हैं, इसलिए जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं।” जब सीएम ने सदन से बाहर निकालने की बात कही तो प्रताप सिंह बाजवा ने इसका कड़ा विरोध किया और कहा, “आप हमें जबरदस्ती बाहर नहीं निकाल सकते।” इस पूरे घटनाक्रम ने पंजाब विधानसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button