ट्रेंडिंगविज्ञान-टेक्नॉलॉजी

OpenAI ने भारत में खोला नया ऑफिस, हायरिंग शुरू, CEO सैम ऑल्टमैन ने कही बड़ी बात

OpenAI ने भारत के नई दिल्ली में अपना ऑफिस खोलने की घोषणा की है। CEO सैम ऑल्टमैन के अनुसार भारत AI के लिए अपार संभावनाओं वाला बाजार है।

दुनिया की अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए नई दिल्ली में ऑफिस खोलने का ऐलान किया है। यह कदम कंपनी के लिए एक बड़ी रणनीति माना जा रहा है क्योंकि भारत OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस बन चुका है। इस साल कंपनी ने खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए ChatGPT Go नाम का एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया है, जिससे इस बाज़ार में उसकी पकड़ और मजबूत होगी।

भारत में OpenAI का विस्तार, हायरिंग भी शुरू

OpenAI ने भारत में लोकल टीम के गठन के लिए हायरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह टीम सरकार, स्थानीय पार्टनर्स, कारोबार, डेवलपर्स और अकादमिक संस्थानों के साथ बेहतर संबंध बनाने पर काम करेगी। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा, “भारत में AI के लिए अपार संभावनाएं हैं। यहां का टेक टैलेंट विश्वस्तरीय है और इंडियाAI मिशन जैसी सरकारी पहलें AI विकास को प्रोत्साहित कर रही हैं।”

also read:- Grok Chat Leaked: एलन मस्क की कंपनी XAI के AI चैटबॉट Grok…

ChatGPT Go भारत के लिए खास सब्सक्रिप्शन प्लान

भारत में OpenAI ने 399 रुपये प्रति माह की कीमत से ChatGPT Go लॉन्च किया है। यह प्लान भारत के यूजर्स को कम कीमत पर एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराता है। इसमें 10 गुना अधिक कैपेसिटी, डेली इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड करने की सुविधा और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स के लिए लंबी मेमोरी जैसे फायदे शामिल हैं। यह GPT-5 पर आधारित है, जो भारतीय भाषाओं को बेहतर तरीके से सपोर्ट करता है।

भारत में Open AI की संभावनाएं और रणनीति

Open AI के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है क्योंकि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश भी बढ़ रहा है। कंपनी इस विशाल यूजर बेस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। भारत सरकार की डिजिटल इंडिया और इंडियाAI जैसी पहलें भी AI क्षेत्र में विकास को गति दे रही हैं, जिससे OpenAI जैसे ग्लोबल प्लेयर्स के लिए यह एक आकर्षक बाजार बन गया है।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button