Punjab Vigilance Bureau (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान गुरदासपुर जिले के किला लाल सिंह में तैनात पटवारी सुरजीत सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
Punjab Vigilance Bureau के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गुरदासपुर के गांव किला लाल सिंह निवासी वरिंदर सिंह की शिकायत पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए उसकी जमीन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने अधिगृहीत की थी और आरोपी पटवारी ने जमीन पर तीन बोरवेल शामिल करने के लिए उसके पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अन्तर्गत विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा इस मामले में आगे की जांच जारी है।