महारानी Elizabeth की इच्छा, चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला को मिले Queen Consort की उपाधि
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने गद्दी संभालने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है. इस संदेश में महारानी ने चार्ल्स के राजा बनने पर डचेस ऑफ कॉर्नवाल को क्वीन कैमिला के तौर पर जाना जाने का आह्वान किया है. आपको बता दें कि कैमिला प्रिंस चार्ल्स की दूसरी पत्नी हैं. प्रिंस ने अपनी पहली प्रिंसेस डायना की एक हादसे में हुई मृत्यु के बाद उनसे शादी की थी.
पाक PM इमरान खान ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुख, ट्विटर पर लिखी यह बात
महारानी एलिजाबेथ की ओर से ब्रिटेन की जनता के नाम लिए एक पत्र
दरअसल, महारानी एलिजाबेथ की ओर से ब्रिटेन की जनता के नाम लिए एक पत्र में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की जनता ने जो उनके प्रति प्यार और विश्वास दिखाया यह अवसर अब उस पर विराम देताह है. इसलिए वह चाहती हैं कि जब प्रिंस चार्ल्स राजा बनें तो कैमिला को क्वीन कंसोर्ट की उपाधि से नवाजा जाए. आपको बता दें कि प्रिंस चाल्र्स व उनकी प्रेमिका कैमिला ने 2005 में विंडसर महल में एक भव्य आयोजन के दौरान शादी कर ली थी. अब महारानी एलिजाबेथ की इस घोषणा के साथ ही कैमिला को रोयल फैमिली के मेंबर के रूप में मान्यता भी मिल गई है.
महारानी एलिजाबेथ 6 फरवरी, 1952 को ब्रिटेन की महारानी बनीं
दरअसल, महारानी एलिजाबेथ 6 फरवरी, 1952 को ब्रिटेन की महारानी बनीं थीं. एलिजाबेथ की महारानी बनने से पहले उनके पिता किंग जार्ज षष्टम का अचानक निधन हो गया था. महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटेन की जनता से अपील करते हुए कहा कि समय आने पर जब मेरा बेटा चार्ल्स राजा बनेगा तब मैं जानती हूं कि आप सब उसको और उसकी पत्नी कैमिला को वैसा ही स्नेह और समर्थन देंगे जैसा कि आपने मुझे दिया. महारानी ने पत्र में आगे लिखा कि यह मेरी दिली इच्छा है कि समय आने पर कैमिला को क्वीन कंसोर्ट के तौर पर पहचाना जाए. 95 साल की एलिजाबेथ ब्रिटेन पर 70 साल राज करने वाली ब्रिटेन की पहली शासक हैं.