राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की दूरदर्शी नीतियों और कुशल नेतृत्व के चलते राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) में किए गए एमओयू की क्रियान्विति तेजी से धरातल पर उतर रही है। पिछले साल समिट में हस्ताक्षरित कुल 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से करीब 7 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पहले ही लागू हो चुके हैं।
कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिशा-निर्देशों के अनुसार कृषि विभाग ने कुल 2,513 एमओयू में से 715 एमओयू को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है, जो 28 प्रतिशत से अधिक है। अब तक 8,469 करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर आ चुका है और इस महीने लगभग 2,300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त एमओयू लागू होने की संभावना है। इससे कृषि क्षेत्र की क्रियान्विति प्रतिशत जल्द ही 30 प्रतिशत से ऊपर पहुंच सकती है।
अग्रणी क्षेत्रों में कृषि विपणन, उद्यानिकी, कृषि विभाग और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के प्रोजेक्ट्स सबसे अधिक रहे। संख्या के हिसाब से इंडस्ट्रीज सेक्टर के बाद कृषि क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा।
बड़े प्रोजेक्ट्स से कृषि क्षेत्र को नया आयाम
कृषि क्षेत्र में कई बड़े निवेश धरातल पर उतर रहे हैं।
-
बूंदी: कांधारी ग्लोबल बेवरेज कंपनी ने कोका-कोला ब्रांड के ज्यूस, डेयरी उत्पाद और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स के लिए 1,010 करोड़ रुपये का निवेश किया।
-
गोपाला स्प्रिट्स कंपनी: 438 करोड़ रुपये से स्पिरिट और ब्रूअरी प्लांट।
-
बारां: केर्या केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स ने 370 करोड़ रुपये से अंग्रेजी व देशी शराब तथा ईएनए उत्पादन की डिस्टिलरी प्लांट शुरू की।
-
कोटा: गोयल वेज ऑयल्स लिमिटेड ने 225 करोड़ रुपये से एग्रो-बेस्ड मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की।
-
श्रीगंगानगर: बरमाल्ट माल्टिंग इंडिया कंपनी ने 204 करोड़ रुपये से जौ की सफाई, ग्रेन ग्रेडिंग और माल्ट निर्माण प्रोजेक्ट शुरू किया।
also read: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य बनेगा देश…
सीएम के निर्देशों से तेज हुई क्रियान्विति
कृषि क्षेत्र में कुल निवेश 44,677 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 2,418 एमओयू अकेले मार्केटिंग विभाग और बोर्ड से जुड़े हैं। अब तक 715 एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है, जो लगभग 28.45 प्रतिशत है। कृषि विपणन विभाग के निदेशक राजेश चौहान जिलों में जाकर निवेशकों से मीटिंग कर समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार खुद की जमीन वाले एमओयू पहले क्रियान्वित हो रहे हैं, जबकि बिना जमीन वाले प्रोजेक्ट्स के लिए मंडियों और अन्य स्थानों पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज की जा रही है।
राजस्थान की आर्थिक मजबूती और किसानों के लिए नए अवसर
सीएम भजनलाल शर्मा के दृढ़ संकल्प और सक्रिय प्रयासों से राइजिंग राजस्थान समिट के एमओयू तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। कृषि क्षेत्र की यह सफलता राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और किसानों तथा निवेशकों के लिए नए अवसर पैदा करने में मील का पत्थर साबित हो रही है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



